केजरीवाल की बड़ी घोषणा, 18+ लोगों को लगेगा मुफ्त टीका, 1.34 करोड़ वैक्सीन की होगी खरीद

Corona Vaccination in Delhi : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'इसके लिए हमने आज 1.34 करोड़ वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दे दी है। हम यह खरीद जल्द सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेंगे।'

Kejriwal says Delhi to provide free Covid vaccination to all citizens above 18
18+ लोगों को दिल्ली में लगेगा मुफ्त टीका। 
मुख्य बातें
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 18+ लोगों को मुफ्त टीका लगेगा
  • केजरीवल सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दे दी है
  • दिल्ली के सीएम ने कहा कि देश में टीके की कीमत एक समान हो

नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाएगी। बता दें कि देश भर में 18 साल से ऊपर के लोगों को एक मई से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए को-विन एप पर रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा। अपनी ऑनलाइन ब्रीफिंग में केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाने का फैसला किया है।'

आज 1.34 करोड़ वैक्सीन खरीदने की मंजूरी 
मुख्यमंत्री ने कहा, 'इसके लिए हमने आज 1.34 करोड़ वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दे दी है। हम यह खरीद जल्द सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि लोगों को यह टीका जल्द से जल्द लग जाए।' केजरीवाल ने कहा कि देश भर में कोरोना टीके की कीमत एक होनी चाहिए। उन्होंने केद्र सरकार से टीके की कीमत कम करने की अपील की।

केजरीवाल बोले-टीके की हो एक कीमत
सीएम ने कहा, 'एक कंपनी ने टीके की एक डोज की कीमत 400 रुपए तय की है जबकि दूसरी कंपनी इसे 600 रुपए प्रति डोज पर बेच रही है। यह टीका केंद्र को 150 रुपए में मिलेगा। यह मुनाफा कमाने का समय नहीं है।' 

'बच्चों के लिए भी ईजाद हो वैक्सीन'
केजरीवाल ने कहा कि आज मानव सेवा की आवश्यकता है इसलिए हम इन वैक्सीन निर्माता कंपनियों से भी अपील करते हैं कि वह राज्यों के लिए भी 150 रुपए में वैक्सीन लेकर आए। यदि जरूरत पड़ती है तो केंद्र सरकार वैक्सीन का मूल्य निर्धारण करें ताकि राज्यों को भी कम कीमत पर यह वैक्सीन उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी कोरोना प्रभावित कर रहा है। इसलिए बच्चों के लिए भी वैक्सीन इजाद होनी चाहिए और यदि यही वैक्सीन बच्चों को लगाई जा सकती है तो फिर बच्चों को भी वैक्सीन देने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर