CBSE Class 10th,12th Term 1 Result 2022: जानिए कब जारी होंगे सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट

CBSE Class 10,12 term 1 exam result 2021 date: सीबीएसई कक्षा 10, 12 की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2022 में जारी होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे...

CBSE Class 10,12 Term 1 Result 2021-22
जनवरी के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है टर्म 1 रिजल्ट (i-stock) 
मुख्य बातें
  • सीबीएसई जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी कर सकता है टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
  • टर्म 1 बोर्ड परीक्षा में नहीं किया जाएगा किसी भी छात्र को फेल
  • अप्रेल से मई 2022 में हो सकते हैं टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं

CBSE Class 10,12 term 1 board results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने CBSE Term 1 board exam 2021-22 के छात्रों के लिए टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था। 10वीं की परीक्षाएं 11 दिसंबर को जबकि 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 22 दिसंबर 2021 को समाप्त हो चुकी है। अब छात्रों को सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट जनवरी में जारी होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें, सीबीएसई ने कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए पहली बार एमसीक्यू (बहुवैकल्पिक प्रश्न) आधारित परीक्षा आयोजित की थी। छात्रों को 90 मिनट में सभी प्रश्नों का उत्तर देना था। हां, परीक्षा के सवाल भी केवल 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम से पूछे गए थे। CBSE Term 1 class 10 and class 12 results को लेकर छात्र कंफ्यूजन की स्थिति में हैं कि सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा परिणाम कब जारी करेगा? क्या उन्हें मार्कशीट मिलेगी? वहीं सीबीएसई ने आंतरिक परीक्षा डाटा एकत्रित करना शुरू कर दिया है।

CBSE Term 1 board exam 2021-22 छात्र ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट

सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं टर्म 1 बोर्ड परिणाम जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in cbseresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। छात्र यहां रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। कई मीडिया संस्थानों के मुताबिक सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की ओएमआर शीट ऑनलाइन प्रकाशित करेगा, जिसे छात्र जनवरी में अपने क्रेडेंशियल के माध्यम से एक्सेस कर सकेंगे।

CBSE Class 10, Class 12 Term 1 results 2022: How to check 

  1. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. होमपेज पर, "CBSE 10th Term 1 Result 2022' or 'CBSE 12th Result 2022' वाले लिंक पर जाएं।
  3. अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  4. लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  5. CBSE Class 10, Class 12 Term 1 result 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा
  6. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें।

CBSE Class 10 Result 2022 and CBSE Class 12 Result 2022  - टर्म 2 के बाद जारी की जाएगा रिजल्ट और मार्कशीट

सीबीएसई टर्म 1 और टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के परिणामों का अनुपालन करने के बाद मार्कशीट के साथ पूर्ण परिणाम घोषित करेगा। शेड्यूल के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मार्च-अप्रैल 2022 में टर्म 2 परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

अगली खबर