CSIR UGC NET 2022 Admit Card Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA की ओर से CSIR UGC NET परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी किया जा चुका है और बहुत जल्द प्रवेश पत्र भी रिलीज किए जाने की संभावना है। विषयवार शिफ्ट-वार शेड्यूल एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जारी किया गया है। UGC NET के Admit Card भी nta.ac.in या csirnet.nta.nic.in पर रिलीज होंगे। परीक्षा 29 जनवरी, 15 फरवरी, 16 और 17 फरवरी, 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अधिसूचना एनटीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
CSIR UGC NET 2021 Admit Card Download (ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट एडमिट कार्ड):
यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल: एनटीए यूजीसी नेट के शेड्यूल के अनुसार, पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और ग्रह विज्ञान विषय की परीक्षा 29 जनवरी को दूसरी पाली में होगी जबकि भौतिक विज्ञान की परीक्षा 15 फरवरी को दूसरी पाली में आयोजित होने वाली है।
गणित विज्ञान और केमिकल साइंस की परीक्षा 16 फरवरी को शिफ्ट 2 और शिफ्ट 1 में आयोजित की जाएगी I इसके अलावा लाइफ साइंस ग्रुप II की परीक्षा 17 फरवरी 2022 को शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों वाले वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।