Gujarat Board (GSEB) Class 12 Arts, Commerce Result: इंतजार खत्म, छात्र gseb.org पर देख सकते हैं नतीजे

Gujarat board Class 12th result 2020 for Arts and Commerce streams: GSEB HSC 12th कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र अपने नतीजों को gseb.org पर देख सकते हैं।

Gujarat Board (GSEB) Class 12 Arts, Commerce Result: इंतजार खत्म, छात्र gseb.org पर देख सकते हैं नतीजे
GSEB HSC 12th कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट घोषित 
मुख्य बातें
  • गुजरात सेकेंडरी एवं हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड यानि GSEB HSC 12th कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट घोषित
  • सभी विषयों के साथ साथ अलग अलग विषयों में 33 फीसद अंक हासिल करना जरूरी
  • जिन छात्रों को ई ग्रेड मिलेगा उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होने का मिलेगा मौका

नई दिल्ली। गुजरात सेकेंडरी एवं हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड यानि GSEB HSC 12th कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपने नतीजे को gseb.org पर देख सकते हैं। GSEB HSC 12th Result 2020 को सुबह पांच बजे ही घोषित कर दिया गया। बोर्ड एग्जाम में पास होने की सीमा 33 फीसद अंक है। इसका अर्थ यह है कि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा में पास होने के लिए संपूर्ण विषयों में 33 फीसद अंक के साथ साथ प्रत्येक विषय में 33 फीसद अंक पाना आवश्यक है। छात्र GSEB HSC 12th General Stream Results 2020 पर देख सकते हैं।

कामयाब होने के लिये न्यूनतम डी ग्रेड जरूरी
जीएसईबी एचएससी 12 वीं कॉमर्स और ऑर्ट्स के नतीजों को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम डी ग्रेड हासिल करना होगा। ऐसे छात्र जिन्हें ई ग्रेड मिला है वो पूरक परीक्षा यानि सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। 2019 में कुल 73.27 फीसद छात्र जनरल स्ट्रीम में कामयाब हुए थे।



चार से पांच लाख परीक्षार्थी एग्जाम में हुए थे शामिल
12वीं की परीक्षा में कुल चार से पांच लाख के बीत परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जीएसईवी एचएससी साइंस के नतीजे मई में ही घोषित कर दिए गए थे। साइंस परीक्षा में कुल 71.34 फीसद छात्र सफल हुए थे। इस वर्ष साइंस में पास होने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी। 2019 में 71.90 फीसद छात्र सफल हुए थे।

अगली खबर