नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना 15 जून से IAF AFCAT 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर देगा। जो अभ्यर्थी इस सेवा में जाने के लिए रुचि रखते हों वो आईएएफ की साइट afcat.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 जुलाई 2020 तक फॉर्म भरा जा सकेगा। इसके तहत खाली पदों को रिक्रुटमेंट ड्राइव के जरिए भरा जाएगा। हालांकि इसमें बिना किसी नोटिस के बदलाव भी हो सकता है।
वायुसेना में नौकरी का अवसर
आधिकारिक अधिसूचना के तहत शार्ट सर्विस कमीशन के लिए कोर्स की शुरुआत जुलाई 2021 में होगी, फ्लाइंग ब्रांच में एसएससी, और परमानेंट कमीशन के साथ साथ ग्राउंड ड्यूटी(टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) में शार्ट सर्विस कमीशन शामिल है। ऐसे अभ्यर्थी जो फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए इसकी गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी। इसका अर्थ यह है कि 1 जुलाई 2020 को उम्मीदवार की एज 20 से 24 साल के बीच हो। इसके साथ ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्र सीमा 20 से 26 वर्ष रखी गई है और इसकी गणना 1 जुलाई 2021 से होगी।