IBPS PO Mains Result: परिणाम ibps.in के इस डायरेक्ट लिंक पर हुआ जारी, आईबीपीएस का पीओ मेन्स परीक्षा रिजल्ट घोषित

IBPS PO Mains Result 2022 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS ) की ओर से आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इस बारे में अहम अपडेट सामने आया है।

IBPS PO Mains Result 2021-22 Released
आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2022 रिलीज (Image Credit - iStock) 
मुख्य बातें
  • इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से पीओ मेन्स परीक्षा रिजल्ट जारी।
  • आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर घोषित हुए नतीजे।
  • यहां देखें आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक।

IBPS PO Mains Result 2021-22: IBPS यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से आयोजित परीक्षा आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से परीक्षा का रिजल्ट (IBPS PO Mains Result) को जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था वह आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर परीक्षा स्कोरकार्ड डाउनलोड (IBPS PO score card 2021) कर सकेंगे।

जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा पास की है, उन्हें साक्षात्कार के दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा 22 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी और आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र माने गए थे।

आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा रिजल्ट डायरेक्ट लिंक / IBPS PO Mains Result Direct Link

ऐसे चेक करें रिजल्ट (How to check IBPS PO Mains Result)

  1. आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं।
  2. वैकल्पिक रूप से, ऊपर बताए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  3. होमपेज पर आईबीपीएस पीओ मेन्स परिणाम लिंक 2022 पर क्लिक कीजिए।
  4. एक नया लॉग-इन पेज खुलेगा।
  5. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि की भरकर सब्मिट करें।
  6. आईबीपीएस पीओ मेन्स परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  7. रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  8. आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट भी ले लें।

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2021 (ibps po mains result Scorecard download) परीक्षा स्कोरकार्ड 19 जनवरी, 2022 को जारी हुए थे और रिजल्ट 13 जनवरी, 2022 को घोषित किया गया था।

इसके बाद पीओ मेन्स परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की गई थी और अब वह उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ कट-ऑफ अंक 2021 को पूरा कर चुके हैं। इंटरव्यू के दौर के लिए पीओ परीक्षा के लिए यह चयन का अंतिम दौर है।

आईबीपीएस ने आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार तिथि 2021 घोषित नहीं की है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इंटरव्यू फरवरी के अंत या मार्च में आयोजित किया जा सकता है।

अगली खबर