NEET UG Counselling 2021: MCC ने जारी किया काउंसलिंग तारीखों को लेकर नोटिस, जानिए क्या कहा

MCC NEET UG Counselling 2021 dates: NEET काउंसलिंग 2021 में और देरी होने की संभावना है। MCC ने विलंबित तिथियों पर mcc.nic.in पर नोटिस जारी किया है। इसमें 6 जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध होने वाले मामले का जिक्र किया गया है।

MCC issued notice on mcc.nic.in delay for dates of NEET Counselling 2021
MCC ने जारी किया तारीखों में देरी पर नोटिस, जानिए क्या कहा 
मुख्य बातें
  • NEET काउंसलिंग 2021 में और देरी होने की संभावना
  • MCC ने mcc.nic.in पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी दी जानकारी
  • सुप्रीम कोर्ट 6 जनवरी 2022 को एआईक्यू में ईडब्ल्यूएस, ओबीसी आरक्षण पर एक मामले की करेगा सुनवाई

MCC NEET UG Counselling 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट या नीट काउंसलिंग 2021 में और देरी होने की संभावना है क्योंकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी ने सभी को सूचित करते हुए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। Mcc.nic.in पर आधिकारिक नोटिस में 6 जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध होने वाले मामले का उल्लेख किया गया है। NEET काउंसलिंग 2021 का इंतजार लगभग 16 लाख उम्मीदवारों द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने इस साल NEET UG परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। 

 नोटिस में कही ये बात

एमसीसी द्वारा आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है, "नीट-यूजी, 2021 काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि कार्यालय ज्ञापन संख्या सी.18018/18/2015-एमई-द्वितीय दिनांक 30.07.2021 (प्रतिलिपि संलग्न) को भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष 2021 के डब्ल्यूपी (सी) संख्या 961 में चुनौती दी गई। इस मामले में दिनांक 25.11.2021 के आदेश के अनुसार, "कार्यवाहियों की सुनवाई 6 जनवरी 2022 को सूचीबद्ध की जाएगी।'

NEET PG काउंसलिंग के बारे में

पीजी उम्मीदवारों के लिए भी नीट काउंसलिंग 2021 पर रोक लगा दी गई है। एमसीसी के इस नए नोटिस के अनुसार सूचीबद्ध होने वाला मामला अखिल भारतीय कोटा, एआईक्यू योजना में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू करने से संबंधित है। NEET PG काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान, सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र से रुपये की समान आय मानदंड रखने के पीछे के विचार पर भी सफाई मांगी है। 

अगली खबर