NIFT 2022 Admit Card: निफ्ट ने जारी किए एडमिट कार्ड, जानें एग्‍जाम डेट और पैटर्न समेत ये डिटेल्‍स

NIFT 2022 Admit Card: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। ये आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। एग्‍जाम 6 फरवरी को होंगे।

NIFT 2022 Admit Card
NIFT 2022 Admit Card 
मुख्य बातें
  • आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं हॉल टिकट
  • सभी यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगी यह परीक्षा
  • एडमिट कार्ड में मौजूद है खास जान‍कारियां

NIFT 2022 Admit Card: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा वर्चुअल मोड में होगी। सभी यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों के लिए होने वाली इस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी, 2022 को किया गया है। एडमिट कार्ड निफ्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। 

उम्मीदवार वेबसाइट nift.ac.in पर जोर हॉल टिकट यानि एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। निफ्ट एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, निफ्ट रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय और परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश आदि मौजूद हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। 

कैसे करें डाउनलोड

  • निफ्ट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं। 
  • टैब 'घोषणा' के तहत 'लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र' पर क्लिक करें। 
  • निफ्ट आवेदन संख्या, जन्म तिथि और ईमेल आईडी दर्ज करें और सबमिट करें। 
  • निफ्ट एडमिट कार्ड दिखाई देगा, हॉल टिकट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

ये होगा परीक्षा का पैटर्न

निफ्ट प्रवेश परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है। इसके तहत निफ्ट क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (निफ्ट कैट) और निफ्ट जनरल एबिलिटी टेस्ट (निफ्ट गैट) का आयोजन किया जाएगा। निफ्ट जीएटी सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए है। जबकि एम डेस और बी डेस उम्मीदवारों को निफ्ट कैट और निफ्ट गैट दोनों के लिए होगा।

ये पाठ्यक्रम है शामिल 

निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 16 निफ्ट परिसरों में प्रवेश के लिए किया जाएगा, जिसमें एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, लेदर डिजाइन और टेक्सटाइल डिजाइन सहित विभिन्न डिजाइन पाठ्यक्रम शामिल हैं। यह बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक) और तीन मास्टर प्रोग्राम - मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडीईएस), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम), और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एमएफटेक) भी प्रदान करता है।

अगली खबर