NIOS Class10 and12 Exams 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12 की सार्वजनिक परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू की गई है। यह 31 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए एनआईओएस सार्वजनिक परीक्षा अप्रैल / मई 2022 में आयोजित की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
आवेदन शुल्क का करना होगा भुगतान
एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। थ्योरी पेपर के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए प्रति विषय तय किया गया है। वहीं प्रैक्टिकल के लिए अतिरिक्त शुल्क 120 रुपए प्रति विषय है। साथ ही, प्रत्येक लेनदेन के लिए अतिरिक्त 50 शुल्क लिया जाएगा। इसमें लेट फीस भी ली जाएगी।