RRB NTPC CBT 1 Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट और CBT 2 परीक्षा की तारीख जारी, यहां करें चेक

RRB NTPC CBT 1 Result, CBT 2 Exam Date 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से 5 दिसंबर 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in रिजल्ट जारी करने की तारीख नोटिस अपलोड हुआ है।

RRB NTPC CBT-1 Result Date 2021
RRB NTPC सीबीटी-1 रिजल्ट डेट 2021 
मुख्य बातें
  • आरआरबी ने एनटीपीसी रिजल्ट की तारीख वेबसाइट पर की अपडेट
  • जनवरी में रीजनल वेबसाइट्स पर रिलीज होंगे परिणाम
  • rrbcdg.gov.in पर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपडेट की डेट

RRB NTPC CBT-1 Result 2021 Date: आरआरबी (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट डेट का इंतजार खत्म हो रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जनवरी 2022 में आरआरबी एनटपीसी स्टेज-1 के नतीजे जारी करेगा। 5 दिसंबर 2021 को बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in रिजल्ट जारी करने की डेट का जरूरी नोटिस अपलोड किया।

RRB NTPC Result, CBT 2 Exam Date Announced: Check here

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अपनी आधिकारिक यानी ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती के लिए स्टेज-1 के एग्जाम रिजल्ट (RRB NTPC Result) जारी करेगा। इसके अलावा, उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर भी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट कब? (RRB NTPC Result Date)

लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी का रिजल्ट 15 जनवरी 2022 (संभावित तारीख) को जारी किया जाएगा। बोर्ड आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर नतीजे जारी करेगा।

ये हैं रिजल्ट की रीजनल वेबसाइट्स (RRB NTPC Result Regional Websites)

मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)

चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

RRB NTPC CBT-2 Date Exam: फरवरी में सीबीटी-2 एग्जाम

रिजल्ट डेट के अलावा बोर्ड (RRB) ने सीबीटी-1 रिजल्ट डेट के साथ आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। नोटिस के मुताबिक सीबीटी-1 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी-2 देना होगा, जोकि 14-18 फरवरी 2022 को आयोजित होगा।

आरआरबी की ओर से यह भी साफ कर दिया है कि कोविड-19 स्थिति को देखते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं आयोजित होंगी।

खत्म होने को है लगभग 1.25 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार का इंतजार:
आरआरबी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे में एनटीपीसी की कुल 35281 रिक्तियों की भर्ती की जानी है और जिसके लिए लगभग एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी-1 एग्जाम 7 फेज में हुआ था। ये 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित हुए थे।

अगली खबर