SSC CGL 2022 Notification: एसएससी ने जारी किया सीजीएल परीक्षा से जुड़ा नया नोटिफिकेशन, यहां करें चेक

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Dec 30, 2021 | 17:15 IST

SSC CGL 2022 Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने 29 दिसंबर को सीजीएल परीक्षा से जुड़ा नया नोटिफिफेशन जारी किया। आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है, यह नोटिफिकेशन उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है...

ssc cgl 2022 notification, ssc cgl 2022 exam date, ssc cgl 2022 pdf,
एसएससी ने जारी किया सीजीएल से जुड़ा नया नोटिफिकेशन (i-stock) 
मुख्य बातें
  • एसएससी ने दी सीजीएल परीक्षा से जुड़ी नई जानकारी
  • सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी को खत्म होगी
  • एसएससी ने कहा न करें अंतिम तिथि का इंतजार, हो सकती है दिक्कत

SSC CGL 2022 Notification: Staff Selection Commission (SSC) Combined Graduate Level Examination (CGL) 2022 से जुड़ा 29 दिसंबर को नया नोटिफिकेशन आया है। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में परीक्षा कैलंडर जारी किया था, जिसके बाद से वे उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जो इच्छुक है। यह आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है और 23 जनवरी, 2022 तक चलेगी।

SSC CGL 2022 Notification - क्या है नए नोटिफिकेशन में?

सबसे पहले बता दें, अब तक कई उम्मीदवार ssc cgl 2022 exam के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके होंगे, लेकिन अभी बहुत लोगों ने यह सोच कर नहीं किया होगा कि पंजीकरण में बहुत समय है। ssc new notification में कहा गया है कि ssc cgl 2022 exam के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 23 जनवरी है, लेकिन उम्मीदवार अंतिम तिथि के आसपास आवेदन करने की जगह जल्द से जल्द आवेदन कर लें। आयोग ने कहा है अभी आवेदन कर लेने से उम्मीदवार कई जोखिमों जैसे अंतिम समय में किसी कारण से लॉगइन न होना या वेबसाइट पर ओवर ट्रैफिक की वजह से आवेदन न कर पाने जैसे चीजों से बच सकते हैं।

SSC CGL 2021 Notification

SSC CGL 2022 Apply Online - अभी नहीं आवेदन तो ऐसे करें

  1. उम्मीदवार ssc official website ssc.nic.in पर जाएं
  2. होमपेज पर दाएं तरफ 'लॉगिन' सेक्शन में जाएं, यहां दिए गए 'रजिस्टर नाउ' लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  3. अब 'पंजीकरण संख्या' और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  4. 'लेटेस्ट नोटिफिकेशन' टैब के तहत 'सीजीएल 2022'  सेक्शन में 'अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें।
  5. आवेदन पत्र भरें, पद का चयन सावधानीपूर्वक करें और दस्तावेज भी सावधानी से उसी साइज में अपलोड करें, जिसमें मांगा गया है।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें, और प्रिंटआउट ले लें।

SSC CGL 2022 Application Fee -आवेदन शुल्क

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम तथा महिलाओं और विकलांगों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

अगली खबर