SSC MTS Tier 1 Cut-off 2021: एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट जल्द, यहां देखें संभावित कट-ऑफ

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Dec 30, 2021 | 12:16 IST

SSC MTS Tier 1 Cut-off, Result 2021:  Staff Selection Commission (SSC) Multi Tasking Staff (MTS) 2021 Paper I Exam Cut-Off जल्द जारी कर सकता है। SSC MTS परीक्षा देशभर में दो माह पहले आयोजित की गई थी। इसके लिए संभावित कट-ऑफ की जानकारी नीचे ​दी गई है, जो कि पिछले रुझानों के अनुसार पर बेस्ड है...

ssc mts, ssc, ssc mts tier 1 cut off
SSC: एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट जल्द, यहां देखें संभावित कटआफ 
मुख्य बातें
  • एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट जल्द, ssc.nic.in पर आएंगे परिणाम
  • पिछले बार के कटआफ अंक को देखें, किस वर्ग के लि​ए कितना गया था कट-ऑफ
  • टियर 1 व टियर 2 के लिए अलग अलग होता है कट-ऑफ

SSC MTS Tier 1 Cut-off, Result 2021: Staff Selection Commission (SSC) Multi Tasking Staff (MTS) 2021 Paper I Exam Cut-Off जल्द जारी कर सकता है। SSC MTS परीक्षा देशभर में दो माह पहले आयोजित की गई थी। इसके लिए कट-ऑफ की जानकारी नीचे ​दी गई है, इसके अलावा पिछले बार के कटऑफ की भी चर्चा की गई है ताकि उम्मीदवार अंदाजा लगा सकें की इस बार की कट-ऑफ कहां तक जा सकती है। ssc official website ssc.nic.in पर टियर -1 और टियर -2 दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग कट ऑफ अंक जारी करता है।

SSC MTS Tier 1 Exam 2021: Check Region wise expected cut-off marks here

ssc mts cut off 2021 टियर1 के बाद क्या?

टियर1 में सफल आवेदकों को टियर2 में भाग लेना होगा। इसके बाद जो आवेदक टियर2 भी पास कर लेगा, वह अब आगे के चरण यानी डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

अभी कहां तक बढ़ा है प्रोसेस?

Tentative Answer Keys of Computer Based Examination of Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination – 2020 पहले ही जारी की जा चुकी है। यह टेंटिव आंसर की 12 नवंबर को जारी की गई थी, और इसे 18 नवंबर तक ही देखा जा सकता था। अब जल्द ही फाइनल आंसर की और फिर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

कब तक आ सकता है रिजल्ट और क्या थी पिछली बार की कट-ऑफ

ssc mts tier 1 result की घोषणा जनवरी 2022 के शुरुआती दिनों में की जा सकती है। वैसे तो हर राज्य के लिए SSC MTS Cut-Off अलग से घोषित किया जाता है। उदाहरण के लिए, दो साल पहले उत्तर प्रदेश राज्य में जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ 75.82355 थी, जबकि बिहार राज्य में 82.36132 थी। ओडिशा में जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ 73.58434 थी जबकि कर्नाटक में यह 75.27146 थी। महाराष्ट्र ने सामान्य वर्ग के लिए 67.88235 का कट-ऑफ था, जबकि गुजरात और दादर और नगर हवेली में, कट-ऑफ 76.7212 था।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा पेपर I + II के लिए SSC MTS कट-ऑफ जारी किया जाता है। कट-ऑफ से उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम पात्र अंक जानने में मदद मिलती है।

अगली खबर