Mumbai University PG Admissions 2021: मुंबई विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन आज से

Mumbai University PG Admissions 2021: मुंबई विश्वविद्यालय आज यानी 12 अगस्त, 2021 से पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जो कि 26 अगस्त की शाम 5 बजे बंद हो जाएगी।

mumbai university PG admission 2021-22 registration, mumbai university pg admission date 2021, मुंबई विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021, मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021
मुंबई विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन जल्द होंगे शुरू (i-stock) 
मुख्य बातें
  • मुंबई विश्वविद्यालय में आज से शुरू होंगे पीजी के लिए आवेदन
  • इच्छुक छात्र 26 अगस्त की शाम 5 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई
  • 15 सितंबर के आसपास पीजी पाठ्यक्रमों की हो सकती है शुरुआत

Mumbai University PG Admissions 2021 के लिए आज से विंडो 12 अगस्त 2021 से ओपन होने वाली है। ऐसे छात्र जो मुंबई यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द अप्लाई करने पर ध्यान दें, क्योंकि कई बार छात्रों को टेक्निकल परेशानियों से जूझने की वजह से देर हो जाती है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक छात्र 26 अगस्त की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। स्नातक उपाधि प्राप्त छात्रों को Mumbai University PG Admissions 2021 के लिए मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uom-admissions.mu.ac.in पर जाने की जरूरत है।

Mumbai University PG classes 2021

बता दें, मुंबई विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं 15 सितंबर, 2021 से शुरू होंगी। यदि आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो uom-admissions.mu.ac.in पर जाएं, और ऊपर दांए तरफ 'View Tutotial' नाम का बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें। ऐसा करने से सीधे नोटिफिकेशन तक पहुंच जाएंगे।

How to apply for Mumbai University PG classes 2021

  • रही बात आवेदन की तो Mumbai University PG Admissions 2021 के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल ID डालना है, ताकि आपके लिए ओटीपी जनरेट हो सके।
  • ओटीपी डालने के बाद आपको वैरिफाई करना होगा, जिसके बाद आप सफलतापूर्वक लॉगइन कर सकेंगे।
  • सफलतापूर्वक लॉगइन के बाद सबसे पहले Mumbai University PG Admissions 2021 Eligibility Criteria का ऑप्शन आएगा।
  • इसके बाद छात्रों को अपनी प्रोफाइल बनाने की जरूरत होगी और फिर निर्धारित फॉर्मेट में फोटो व हस्ताक्षर लगाएं। इन बेसिक जानकारी के बाद आप जिस प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और फिर मांगी गई जानकारी को भर दें।

26 अगस्त या इसके बाद से सभी विभाग दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन शुरू करेंगे। पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को शाम 6 बजे तक आ सकती है जबकि फाइनल मेरिट लिस्ट 2 सितंबर को शाम 6 बजे तक जारी की जा सकती है।

अगली खबर