UP Board 12th Science Exam 2022: यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के साइंस पेपर में कैसे रहे सवाल, यहां देखें पेपर एनालिसिस

UP Board 12th Exam Science Paper: यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो चुकी हौ। वहीं आज गुरूवार को यानी 7 अप्रैल को दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। बता दें कि, 20 अप्रैल 2022 तक 12वीं की परीक्षा चलेगी।

UP 12th Board Exam Science Exam analysis
यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के साइंस पेपर 
मुख्य बातें
  • यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के साइंस पेपर शांतिपूर्ण संपन्न
  • छात्रों में दिखी अच्छे नंबर प्राप्त करने की उम्मीद
  • 51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं हुए शामिल

UP 12th Board Science Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरु हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की वजह से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देरी के साथ शुरू हुई है। हर साल ये परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में ही आयोजित की जाती हैं लेकिन इस साल बाकी परीक्षाओं की तरह यूपी बोर्ड परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई है।

गुरूवार को यानी 7 अप्रैल को दूसरी पाली में12वीं की विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। वहीं इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी।

UP Board  Class 12th Science Papers 2022:

बता दें कि, यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा किया जाता है. यूपी बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड है।

Also Read: JEE Main 2022 exam dates: जेईई मेन परीक्षा की तारीखों में हुआ इतना बदलाव, यहां मिलेगा नया शेड्यूल

परीक्षार्थियों ने बताया कैसा था पेपर 

परीक्षार्थी ने बताया कि इस वर्ष के पेपर ज्यादा कठिन नहीं रहा और जो सवाल था उसे हल करने में ज्यादा समय भी नहीं लग रहा था। हालांकि सिलेबस के बाहर कोई भी सवाल नहीं था। समय पर पेपर खत्म हो गए और सवाल के अनुसार समय कम नहीं पड़ा।

वहीं, शिवांगी ने बताया कि पेपर कुल 70 अंको का था जिसमें 60 अंक मिल सकते हैं। अधिकतम 65 अंक ज्यादा आने की संभावना जताया। वहीं, कुछ छात्रों ने बताया कि पिछ्ले वर्ष की तुलना में पेपर बहुत आसान रहा और किसी ने टफ बताया।

51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं

बताते चलें कि, यूपी बोर्ड ने पिछले साल जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर में मार्च आखिर में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं प्रस्तावित की थीं और इस वर्ष 27,83,742 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा के लिए और 23,91,841 विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। यानी 51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।

अगली खबर