UP Board Exam Date Sheet 2020: यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं की डेटशीट जारी, यहां पढ़ें इससे जुड़ी सभी जानकारी

एजुकेशन
Updated Nov 12, 2019 | 20:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। एग्जाम अगले साल 18 फरवरी से शुरू होंगे। जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

UP Boad Exam Date Sheet 2020
UP Boad Exam Date Sheet 2020 
मुख्य बातें
  • यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड के एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है
  • 10वीं और 12वीं के एग्जाम अगले साल 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगे
  • यूपी बोर्ड ने सभी 75 जिलों के एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड के एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है जिसके 10वीं- 12वीं के एग्जाम 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगे। जानकारी के मुताबिक अगले साल होने वाली इन परिक्षाओं में 55 साल स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।

2019-20 के लिए होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबल काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। डेट शीट के मुताबिक, 10वीं के एग्जाम 3 मार्च को खत्म होंगे जबकि 12वीं के एग्जाम 6 मार्च को खत्म होंगे। एग्जाम की तारीखों के अलावा यूपी बोर्ड ने सभी 75 जिलों के सेंटर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है, जहां एग्जाम होंगे। 

मालूम हो कि 10वीं और 12वीं दोनों की कक्षाओं के लिए दो शिफ्ट सुबह और दोपहर में एग्जाम होंगे। इसके लिए जरूरी है कि छात्र वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी सभी जानकारी ले लें ताकि एग्जाम के समय किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।  

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट शीट जारी की थी। CBSE द्वारा संबद्ध स्कूलों को 1 जनवरी 2020 से 7 फरवरी 2020 के बीच प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। 

अगली खबर