UPSC Mains 2021 Exam Result,: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी मेन्स परीक्षा रिजल्ट 2021 (UPSC Mains Result 2021 List) आज 17 मार्च, 2022 को घोषित कर दिया गया है। यूपीएससी सिविल सेवा, यूपीएससी मेन्स एग्जाम (UPSC Civil Services Mains Exam 2021) देने वाले आईएएस और अन्य सिविल सेवा के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना यूपीएससी मेन्स रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2021 को ऑफलाइन मोड में 7 से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित सीएसई मेन्स परीक्षा के लिए घोषित किया गया है। सिविल सेवा मेन्स परीक्षा अंतिम भर्ती के लिए कुल 1823 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
जारी किए गए नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट (UPSC Mains Result PDF List) में हैं और उनके लिए डीएएफ फॉर्म भी जारी किया गया है।
UPSC CSE चयन से संबंधित अंतिम साक्षात्कार 5 अप्रैल, 2022 से और DAF फॉर्म upsconline.nic.in पर 17 मार्च, 2022 से भरना होगा। नीचे दिए स्टेप्स की मदद से आप पीडीएफ फॉर्मेट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट से भी देख सकते हैं।
UPSC Mains Result: ऐसे करें यूपीएससी मेन रिजल्ट चेक
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम आज घोषित तो कर दिया गया लेकिन इससे पहले हाल ही में यूपीएससी ने उल्लेख किया था कि आईएएस परीक्षा परिणाम मार्च, 2022 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।
Also Read: UPTET Result 2022 Date: कब जारी होगा यूपीटेट परीक्षा का रिजल्ट? इतनी रह सकती है कट-ऑफ
यूपीएससी मेन्स परिणाम का परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार था। इन यूपीएससी मेन्स परीक्षा रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों के लिए आगे की तैयारी की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।