UPTET Result 2022 Date: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) की ओर से प्रति वर्ष यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Exam) का आयोजन किया जाता है और इस साल यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021 Exam) परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी। नवंबर में यूपीटीईटी पेपर लीक के बाद परीक्षा में देर हो जाने के साथ आयोजित हुई। इसके बाद उत्तर प्रदेश चुनाव की वजह से यूपीटीईटी रिजल्ट (UPTET 2021 Result) आने में भी देर हो रही है। यह यूपीटेट परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी होने हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यानी यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी होगा हालांकि तय डेट सामने नहीं आई है। यूपीटीईटी परीक्षा के अंदर 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए और लाखों की संख्या में सभी यूपीटीईटी उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अलग-अलग वर्ग के लिए यूपीटीईटी 2021 कट ऑफ (UPTET 2021 Cut Off) भी अलग निर्धारित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड यानी यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट में पास होने के लिए उम्मीदवार को नीचे लिखे अंक का पर्सेंटेज हासिल करना जरूरी होगा। नीचे दिए अपेक्षित कट-ऑफ पर एक नजर डाल सकते हैं।
Also Read: CTET July 2022: जानें कब आएगा सीटीईटी जुलाई परीक्षा का नोटिफिकेशन और परीक्षा से जुड़ी 5 खास बातें
जनरल और ईडबल्यूएस (EWS) - 60 प्रतिशत और 90 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) - 55 प्रतिशत और 82.5 अंक
अनुसूचित जनजाति (एसटी ST) - 55 प्रतिशत और 82.5 मार्क्स
अनुसूचित जाति (एससी SC) - 55 प्रतिशत और 82.5 अंक
लाखों उम्मीदवार हुए शामिल: यूपीटीईटी परीक्षा दो स्तर पर होती है और इसमें उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 7 लाख 48 हजार 810 उम्मीदवार और प्राथमिक स्तर परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 73 हजार 302 उम्मीदवार शामिल हुए थे। यूपीटीईटी रिजल्ट (UPTET Result 2021-22) जारी होने से पहले परीक्षा की फाइनल आंसर की (UPTET Final Answer key) जारी होगी।