UP विधानसभा चुनाव में हम 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं, जातिवादी दल हैं SP-BSP: अमित शाह 

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों जोरों पर हैं। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने आज उरई, जालौन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी चुनाव में हम तीन सौ सीटें जीतने जा रहे हैं।

Amit Shah says BJP going win more than 300 seats in the Uttar Pradesh Assembly election 2022
UP चुनाव में हम 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं: शाह 
मुख्य बातें
  • अमित शाह ने यूपी के उरई में किया विशाल जनसभा को संबोधित
  • भाजपा सरकार ने 5 साल में 30 मेडिकल कॉलेज बनाकर यूपी के युवाओं के विकास के रास्ते खोले हैं- अमित शाह
  • शाह का दावा- विधानसभा चुनाव में हम जीतेंगे 300 से अधिक सीटें

उरई, जालौन: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के उरई, जालौन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि बीजेपी यूपी चुनाव में सीटें जीतेगी। अमित शाह ने कहा, 'आज मैं कहना चाहता हूं कि हम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जातिवादी दल हैं। जबकि, मोदी जी और योगी जी 'सबका साथ, सबका विकास' के लिए खड़े हैं।'

बुआ और बबुआ की पार्टी जातिवादी 

अमित शाह ने कहा, 'बुआ-बबुआ की पार्टियां जातिवादी पार्टियां है। बहन जी आती हैं तो एक जाति का काम करती हैं। अखिलेश आते हैं तो दूसरी जाति का काम करते हैं। मोदी जी, योगी जी आते हैं तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास होता है। उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया। बुंदेलखंड में केन बेतवा की स्कीम वर्षों से बंद पड़ी थी, इस परियोजना को मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पूरा किया।'

ये भी पढ़ें: UP: सीएम योगी की ललकार- यह नया यूपी है, अपने धाम भी बनाएगा, माफिया पर बुलडोजर भी चलाएगा

सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, '70 साल में कांग्रेस, सपा, बसपा ने मिलकर 2 एक्सप्रेस-वे बनाये थे। भाजपा सरकार ने 5 साल में 5 एक्सप्रेस-वे बनाकर आज उत्तर प्रदेश की विकास की गति तेज की है। पिछले 70 साल में उत्तर प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज बनाये गए थे। भाजपा सरकार ने 5 साल में 30 मेडिकल कॉलेज बनाकर यूपी के युवाओं के विकास के रास्ते खोले हैं।'

ये भी पढ़ें: Covid-19 third wave: क्‍या टलेगा यूपी चुनाव? हाई कोर्ट ने सरकार, चुनाव आयोग से की ये अपील

अगली खबर