बीजेपी गोवा में विकास लाई, गांधी परिवार के लिए यह सिर्फ वेकेशन स्पॉट है: अमित शाह

गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने पहुंचे देश गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने गोवा में संतुलित तरीके से विकास किया है। 

BJP brought development to Goa, it's just a vacation spot for Gandhi family: Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 
मुख्य बातें
  • गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर चुनाव हो रहा है।
  • बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
  • सभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा।

गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पोंडा में कहा कि बीजेपी गोवा में विकास लाई। गांधी परिवार के लिए गोवा सिर्फ एक वेकेशन स्पॉट है। हमने राज्य का बजट 432 करोड़ (2013-14) से बढ़ाकर 2,567 करोड़ (वर्ष 2021) कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने बुनियादी ढांचे के विकास पर कुछ नहीं किया। हमने वो किया जो हमने वादा किया था। भाजपा ने गोवा में संतुलित तरीके से विकास किया है। इंडस्ट्री आई हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है, व्यक्ति के विकास की योजनाएं आगे बढ़ी हैं, गरीब कल्याण का भी काम हुआ है।

अमित शाह ने सैनवोर्डेम में घर-घर जाकर प्रचार किया। उनके साथ गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।

बीजेपी ने गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में 14 फरवरी 2022 को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

अगली खबर