मेरठ: बीजेपी के लिए प्रचार कर रहीं बबीता फोगाट की कार पर हमला, पहलवान ने SP-RLD कार्यकर्ताओं को कहा गुंडा

Babita Phogat: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करने पहुंचीं पहलवान बबीता फोगाट पर हमला हो गया। उन्होंने सपा और रालोद के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया।

Babita Phogat
बबीता फोगाट 

बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। बबीता ने भाजपा के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान RLD समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि रालोद समर्थकों ने उन पर और उनके साथ आए भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियों से हमला किया।

बबीता ने कहा कि जिन लोगों ने गुंडागर्दी का माहौल बनाया हुआ है, वो खड़े हुए थे। हम निकलने लगे तो उन्होंने एकदम से डंडे बरसाना शुरू कर दिया। एक-दो महिलाओं को भी चोट लगे। लोगों के सिर फोड़ दिए। इससे मुझे अजित सिंह की बात याद आ गई। उन्होंने कहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा समझो उसमें बैठा है गुंडा। ये बात आज चरित्रार्थ कर दी। 

एक ट्वीट में बबीता ने कहा कि जिला मेरठ मैं सिवालखास विधानसभा के गाँव दबथुआ,करनावल,सरूरपुर में मनिंदर पाल सिंह की धर्मपत्नी सिंपल सिंह के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। 

असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के पीछे क्या कोई पॉलिटिकल एंगल है ?

अगली खबर