अपर्णा यादव बोलीं- मुलायम सिंह ने आशीर्वाद देते समय बहुत कुछ बताया, नेताजी मेरे पिता और ससुर दोनों हैं

भाजपा का दामन थाम चुकी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बताया कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें नेताजी ने क्या आशीर्वाद दिया।

BJP leader Aparna Yadav says I will thank Mulayam Singh for giving me a lot of political knowledge
मुलायम सिंह ने आशीर्वाद देते समय बहुत कुछ बताया: अपर्णा यादव 
मुख्य बातें
  • मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा ने कुछ दिन पहले थामा है बीजेपी का दामन
  • नेताजी मेरे लिए ससुर और पिता दोनों हैं- अपर्णा यादव
  • अपर्णा बोलीं- बीजेपी के लिए करूंगी काम, जो काम सौंपेगी वो करूंगी

Aparna Yadav on Mulayam Singh: समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद अपर्णा बिष्ट यादव जब दिल्ली से लखनऊ लौटीं और अपने ससुर एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुलायम की अपर्णा को आशीर्वाद देने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। अब अपर्णा ने बताया है कि मुलायम सिंह ने उन्हें क्या आशीर्वाद दिया।

मुलायम ने दिया ये आशीर्वाद

मीडिया से बात करते हुए अपर्णा यादव ने कहा, 'मैं उनका (मुलायम यादव) धन्यवाद करूंगी,उन्होंने मुझे बहुत कुछ बताया, राजनीतिक ज्ञान भी दिया। मैं उस परिवार की बहू थी बहू हूं और बहू रहूंगी,किसी परिवार की बहू होने का कर्तव्य है कि कोई काम करे तो अपने बड़ों का आर्शीवाद ले। नेताजी मेरे लिए ससुर भी है व पिता भी। भाजपा जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन पूरी तरह करूंगी। मेरे लिए राष्ट्र प्रथम है।'

ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होने के बाद बहू अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव के छूए पैर, जीत का मांगा आशीर्वाद

ट्वीट कर कही थी ये बात

आपको बता दें कि अपर्णा ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लेने की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ‘भाजपा की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके दिल्ली से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्‍य स्‍वागत किया गया। मैं आप सबको धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि इतनी बड़ी संख्या में पधार कर आप सबने मेरा सम्मान बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया।’

अपर्णा के भाजपा में शामिल होने पर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होने कहा, 'मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दूंगा। इस बात की खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद हैं कि हमारी विचारधारा वहां पहुंच कर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी।’

ये भी पढ़ें:  UP Election Survey 2022: अपर्णा यादव के बीजेपी में आने से सपा को कितना नुकसान? जानिये इस सप्‍ताह क्‍या है यूपी का मन

अगली खबर