अयोध्या की धरती पर होंगे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, क्या है सियासी संदेश

इलेक्शन
ललित राय
Updated Dec 15, 2021 | 08:29 IST

13 और 14 दिसंबर को बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भगवान शिव की नगरी काशी में थे और 15 दिसंबर को रामलला की धरती यानी अयोध्या में होंगे। वैसे तो इसे सामान्य पूजा अर्चना बताया जा रहा है। लेकिन अगर किसी जगह पर इतनी बड़ी संख्या में सियासी चेहरे हों तो उसका सियासी मतलब भी होता है।

Assembly Election 2022, UP Assembly Election 2022, Ayodhya, Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav, BJP, SP, BSP,
अयोध्या की धरती पर होंगे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, क्या है सियासी संदेश 
मुख्य बातें
  • अयोध्या में होंगे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम
  • रामलला का दर्शन करने के साथ विकास कार्यों का लेंगे जायजा
  • बीजेपी शासित राज्यों के सीएम ने वाराणसी में विकास कार्यों को देखा था।

13 और 14 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साथ बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम वाराणसी में थे। वो हर उस पल के गवाह बने जिसमें पीएम मे शिरकत की थी। 14 दिसंबर को मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम ने मीटिंग की और परफॉर्मेंस का लेखा जोखा देखा और सुना। इसके साथ ही आगे क्या किया जा सकता है उस विषय पर भी चर्चा हुई। अब वो सभी सीएम रामलला की धरती अयोध्या में होंगे जहां वो दर्शन करने के साथ साथ ही विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। अब सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ दर्शन मात्र तक है या उसमें कोई रणनीति भी है। 

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दौरा अहम
अगर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की बात करें तो अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार है। 2022 का चुनाव बीजेपी के लिए इस अहम है क्योंकि 2024 में आम चुनाव भी होने हैं। इन राज्यों में जीत का मतलब है कि बीजेपी के पास कहने का मौका होगा कि जो लोग जनता की दुहाई देकर उनकी सरकारों को कोसा करते थे, कम से कम वो लोग आरोप लगाने का नैतिक आधार खो चुके हैं। लेकिन यदि किसी वजह से चुनाव में शिकस्त मिलती है तो बीजेपी के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी।

अयोध्या में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम

  1. अयोध्या 15 दिसम्बर को 11 राज्यों के सीएम सुबह 9.30 से 11 के बीच मे पहुचेंगे अयोध्या।
  2. 2 हैलीकॉप्टर व 3 चार्टर प्लेन से सभी सीएम पहुचेंगे अयोध्या , 3 अलग अलग जगहों पर बनाया गया है हैलीपैड , पुलिस लाइन , यात्री निवास राम कथा पार्क में उतरेगा हैलीकॉप्टर , हवाई पट्टी पर उतरेगा चार्टर प्लेन
  3. 12 बजे सभी सीएम हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन , हनुमानगढ़ी के बाद सरयू नदी का करेंगे पूजन
  4. 2 बजे दोपहर सभी सीएम पहुचेंगे रामलला के जन्म स्थान , करेंगे रामलला का दर्शन पूजन , देखेंगे राम मंदिर निर्माण कार्य।

क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का कहना है कि राजनीति में भाव भंगिमाओं का अपना अलग महत्व होता है। अगर आप 2014 के आम चुनाव की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी जह वाराणसी में पर्चा भरने के लिए गए तो उन्होंने खुद का मां गंगा से नाता जोड़कर कहा कि वो यहां आए नहीं बल्कि मां गंगा ने बुलाया है। वो चुनाव, गुजरात के किसी भी संसदीय सीट से लड़ सकते थे। लेकिन वाराणसी का चयन किया गया तो उसके पीछे वजह थी कि वो बीजेपी के विचार जमीन पर उतारने का संदेश था। दूसरी वजह यह थी कि अगर पीएम पद के लिए बीजेपी की तरफ से नामित चेहरा वाराणसी से चुनाव लड़ता है तो उसका संदेश ना सिर्फ पूर्वांचल बल्कि पश्चिमी बिहार के जिलों पर पड़ता और यदि नतीजों की बात करें तो उसका असर भी दिखाई दिया। ऐसे ही अयोध्या में सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की मौजूदगी नहीं होगी बल्कि वो संदेश भी होगा कि हम अपनी विचारधारा के प्रति कितने समर्पित हैं। 

अगली खबर