पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का आगाज हो चुका है। 10 से 7 मार्च के बीच अलग अग चरणों में पांच राज्यों में यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में चुनाव होंगे और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। गोवा में इस समय बीजेपी की सरकार है और सीएम प्रमोद सावंत दावा कर रहे हैं एक बार फिर जनता बीजेपी को वोट करने जा रही है। इसके साथ ही पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और यूपी में बीजेपी की सरकार है। इन प्रदेशों में आम आदमी पार्टी चुनावी टक्कर देने के लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी का मानना है कि इस बार बदलाव आम आदमी पार्टी के पक्ष में होगा। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने डिजिटली अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जीत के मंत्र भी दिए।
अरविंद केजरीवाल ने दिए जीत के मंत्र
यूपी, उत्तराखंड गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव
बता दें कि यूपी में आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो उत्तराखंड में आप मे सीएम उम्मीदवार के चेहरे का ऐलान पहले ही कर दिया है। गोवा में एक ही चरण में यानी 14 फरवरी को मत डाले जाएंगे।टाइम्स नाउ नवभारत के वोट मीटर में गोवा का सर्वे है आपके सामनेसर्वे के मुताबिक, भाजपा राज्य की सत्ता पर फिर हो सकती है काबिज सर्वे में सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को तो सबसे अधिक फायदा AAP को होता नजर आ रहा है। अगर बात पंजाब की करें तो यहां पर कांग्रेस की अगुवाई में सरकार है और आम आदमी पार्टी टक्कर देती नजर आ रही है।