कांग्रेस की बनी सरकार तो 'उत्तराखंड' में 4 लाख नए रोजगार, पुलिस में महिलाओं को रिजर्वेशन का दावा, 'घोषणापत्र' जारी

   उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी देहरादून पहुंची, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र 'उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' को भी जारी किया।

Uttarakhand Congress Manifesto Relesed
घोषणापत्र को 'उत्तराखंड स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' नाम दिया गया है 

Uttarakhand Congress Manifesto Released: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) ने बुधवार को उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र (Uttarakhand Congress Manifesto) जारी किया, जिसमें पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने, चार लाख लोगों को नौकरी देने और 'पर्यटन पुलिस' बल के गठन का वादा किया गया है।

घोषणापत्र को 'उत्तराखंड स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' नाम दिया गया है। घोषणापत्र में 40 प्रतिशत सरकारी नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता देने और रसोई गैस की कीमत 500 रुपये करने का वादा किया गया है। प्रियंका ने ऑनलाइन रैली में घोषणापत्र जारी किया, जिसका सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण किया गया।

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर पिछले पांच वर्ष में कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने लोगों से अपने वोट को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने वोट को परिवर्तन लाने के लिए मतदाताओं का 'सबसे शक्तिशाली हथियार' बताया।

प्रियंका ने कहा, 'पांच साल में मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया। हम अब भी केवल हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को देखते हैं, जो इससे पहले सत्ता में थी। उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि काम करने की उनकी कोई मंशा ही नहीं थी।'

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति  की महासचिव ने कहा, 'कांग्रेस बदलाव ला सकती है, लेकिन तब, जब आप अपने अधिकारों और अपने बच्चों के भविष्य की खातिर लड़ने के लिए जागेंगे।'प्रियंका ने कहा, 'तथाकथित डबल इंजन के इंजन ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण काम करना बंद कर दिया है।'

उन्होंने कहा कि देशभर में गन्ना किसानों की बकाया राशि 14,000 करोड़ रुपये है, जिसे आसानी से अदा किया जा सकता था यदि प्रधानमंत्री के लिए दो हवाई जहाज खरीदने में खर्च किए गए 16,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इसके लिए किया जाता।प्रियंका ने कहा, 'कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश अपने सबसे बड़े संकट से गुजरा, क्योंकि केन्द्र ने दूसरे देशों को ऑक्सीजन और टीके दोनों का निर्यात किया।'

उन्होंने कहा कि बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है। प्रियंका ने कहा, 'मुझे बताया गया था कि हीरा सस्ता हो गया है, लेकिन दवाएं महंगी हो गई हैं।' उन्होंने लोगों को राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे वादों में ना फंसने की सलाह दी और कहा कि अगर उन्हें अपना जीवन बदलना है और अपनी स्थिति में सुधार चाहिए तो वे उन दलों से उनके 'रोडमैप' के बारे में पूछें।

अगली खबर