UP Chunav: शिवराज ने अखिलेश को बताया औरंगजेब, कहा- जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देवरिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

Shivraj Singh Chouhan in UP Election 2022, Says Akhilesh is today's Aurangzeb
शिवराज बोले- जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा 
मुख्य बातें
  • शिवराज सिंह चौहान ने देवरिया में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
  • अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से कर शिवराज ने याद दिलाया मुलायम सिंह का बयान
  • शिवराज ने चुनावी जनसभा में बताई BABA की फुल फॉर्म

देवरिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीन चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। बांकि बचे चरणों के लिए चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर हैं। भाजपा के तमाम स्टार प्रचारक राज्य का दौरा कर पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश का दौरा कर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं। रविवार को देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और उन्हें औरंगजेब बताया।

 औरंगजेब से की अखिलेश की तुलना

अखिलेश यादव की औरंगजेब से तुलना करते हुए शिवराज सिंह ने कहा, 'अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं। जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा। और ये मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि ये माननीय मुलायम सिंह यादव ने कहा था। ये मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा। औरंगजेब ने भी तो यही किया था। अपने बाप शाहजहां को ही जेल में बंद कर दिया। भाईयों का कत्ल किया। मुलायम सिंह यादव कहते थे कि जितना अपमान मेरा अखिलेश ने किया उतना दुनिया में किसी ने नहीं किया।'

ये भी पढ़ें: घोर परिवारवादी, बिजली नहीं बिजली का झटका देने के लिये बैठे हैं तैयार, पीएम नरेंद्र मोदी

बताया BABA का मतलब

इस दौरान शिवराज सिंह ने BABA का मतलब बताते हुए कहा, 'अखिलेश जी समझ लो, बाबा मतलब, अंग्रेजी का BABA मतलब- पहले बी से ब्रेव यानि निडर और साहसी, बाहुलबी और माफियाओं को नेस्तानाबूद करने वाला, आतंक को समाप्त करने वाला। ए का मतलब है एक्टिव, हमारे बाबा कभी चुप नहीं बैठते हैं दिन और रात जनता की सेवा में जुटे रहते हैं। हमेशा सक्रिय रहते हैं। दूसरे बी का मतलब है ब्रिलियंट यानि बुद्धिमान, फटाफट निर्णय लेते हैं और गड़बड़ी करने वालों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर देते हैं। और एक का मतलब है अटेंटिव यानि माफियाओं से उत्तर प्रदेश की रखवाली करने वाले। ये हमारे बाबा हैं। ये योगी आदित्यनाथ हैं जिन्हें देखते ही तुम्हें पसीना होने लगता है।'

UP Chuanv: अहमदाबाद ब्लास्ट का जिक्र कर बोले PM मोदी- सपा सरकार ने वापस लिए आतंकियों के मुकदमे

अगली खबर