UP Chunav 2022: मैनपुरी के करहल में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला

इलेक्शन
रवि वैश्य
Updated Apr 06, 2023 | 14:20 IST

Attack on SP Singh Baghel Convoy in Karhal Mainpuri: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा से बड़ी खबर आई वहां बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर अटैक की खबर है।

SP SINGH BAGHEL
केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार को पथराव और हमले का मामला सामने आया है 

ttack on SP Singh Baghel Convoy: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार को पथराव और हमले का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर आरोप लगाया, 'मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल के काफ़िले पर सपाई गुंडों ने हमला कर असली चरित्र दिखाया है।' एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमले की कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कड़ी आलोचना की।

उन्होंने कहा, 'कल ही बीजेपी सांसद गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था, दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।'

मौर्य ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से अपने पालतू गुंडों के द्वारा बीजेपी प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं, अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके खिलाफ चुनाव लड़े, उस पर हमला कराओगे!'

Karhal Seat: बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ केंद्रीय मंत्री को उतारा, प्रो. बघेल ने करहल से किया नामांकन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, 'करहल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल जी के काफिले पर हमला यह दर्शाता है कि वहां से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े हैं।'

बघेल के साथ पहले भी अभद्रता और गाली गलौज की वारदात हो चुकी है

बीजेपी प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ पहले भी अभद्रता और गाली गलौज की वारदात हो चुकी है, हाल ही में नगला कुरियन गांव के पास सपा समर्थकों ने उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार हैं। करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा।

अगली खबर