BJP List: पहली ही लिस्ट में BJP ने काटे इन 20 मौजूदा विधायकों के टिकट, दिया साफ और अहम संदेश

UP BJP List: भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मौजूदा 20 विधायकों का टिकट काट दिया गया है और नए तथा युवा चेहरों पर पार्टी ने दांव लगाया है।

UP BJP Candidates List, party cut tickets of these 20 sitting MLAs
पहली ही लिस्ट में BJP ने काटे इन 20 मौजूदा विधायकों के टिकट 
मुख्य बातें
  • यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट
  • पहली लिस्ट में ही 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए
  • यूपी प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- जिनका टिकट काटा गया है, उन्हें दूसरे कार्यों में लगाया जाएगा

UP BJP Candidates List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को 107 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा ने इस सूची में मौजूदा 20 विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया है। केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जिन लोगों का टिकट काटा गया है पार्टी उन्हें दूसरे कामों में लगाएगी।

नए चेहरों पर भी लगाया दांव

107 सीटों में से 83 सीटों पर वर्तमान में भाजपा के विधायक थे लेकिन इस बार इनमें से 63 विधायकों को ही दोबारा से उम्मीदवार बनाया गया है, यानि पार्टी ने अपने 20 सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया है। प्रधान ने कहा कि पार्टी ने 21 नए चेहरों को टिकट दिया है, जिनमें युवा, महिला और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्ध लोग शामिल हैं। 107 उम्मीदवारों में से 44 ओबीसी समुदाय और 19 अनुसूचित जाति के हैं। पार्टी ने पहली सूची में 10 महिलाओं को भी चुनावी मैदान में उतारा है।

इन विधायकों के कटे टिकट

  1. खेरागढ (आगरा) से महेश गोयल का टिकट कटा, भगवान सिंह कुशवाह बनाए गए उम्मीदवार
  2. आगरा ग्रामीण से हेमलता दिवाकर की जगह बेबी रानी मौर्या
  3. बिल्सी से विधायक राधाकृष्ण शर्मा सपा में शामिल, यहां से अब भाजपा ने हरीश शाक्य को टिकट दिया
  4. गोवर्धन (मथुरा) से कारिन्दा सिंह का टिकट कटा, ठाकुर मेघश्याम को दिया गया
  5. फतेहपुर सीकरी से उदयभान सिंह का टिकट कटा, चौधरी बाबूलाल (पूर्व सांसद) को मिला
  6. फतेहाबाद से जितेन्द्र वर्मा का टिकट कटा, छोटेलाल वर्मा को मिला
  7. एत्मादपुर से रामप्रताप सिंह चौहान का टिकट कटा, डॉ. धर्मपाल सिंह को मिला
  8. बरौली (अलीगढ़) से चौधरी दलवीर का टिकिट कटा, ठाकुर जयवीर सिंह नए उम्मीदवार
  9. गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़) से कमल मलिक का टिकट कटा, हरेन्द्र चौधरी को दिया गया
  10. नौगाँव सादात (अमरोहा) से संगीता चौहान का टिकट कटा, देवेन्द्र नागपाल को दिया
  11. मेरठ कैंट से सत्य प्रकाश अग्रवाल का टिकिट कटा, अमित अग्रवाल को दिया
  12. सिवालखास विधानसभा जितेन्द्र पाल सिंह का टिकट काटकर कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन मनेन्द्र पाल सिंह
  13. बरेली की विथरी विधानसभा से वर्तमान विधायक पप्पू भरतौल की जगह बीजेपी ने डॉ. राघवेंद्र शर्मा।
  14. सिकंदराबाद विधानसभा से विधायक विमला सोलंकी की जगह लक्ष्मीराज सिंह
  15. डिबाई से विधायक डॉ अनीता राजपूत की जगह सी.पी. सिंह
  16. खुर्जा से विधायक विजेंद्र सिंह की जगह मीनाक्षी सिंह
  17. बुलंदशहर विधायक उषा सिरोही की जगह प्रदीप चौधरी
  18.  गोरखपुर से राधा मोहन दास अग्रवाल की जगह योगी आदित्यनाथ
  19. सिराथू  से शीतला प्रसाद की जगह केशव प्रसाद मौर्या
  20. नवाबगंज  से केसर सिंह की जगह डा0 एमपी आर्य गंगवार

इसके अलावा नकुड़ विधायक डा. धर्म सिंह सैनी के सपा में जाने के कारण भाजपा ने इस सीट पर मौजूदा जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी को उतारा है। वहीं पार्टी छोड़ने वाले मीरापुर विधायक अवतार सिंह भड़ाना की जगह प्रशान्त गुर्जर को टिकट दिया गया है।

गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, बीजेपी की पूरी लिस्ट यहां देखें

UP Election 2022: BJP, SP, RLD, INC, BSP 1st Candidates List 2022 Check here

अगली खबर