अखिलेश यादव ने की चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात, सपा-प्रसपा के गठबंधन का किया ऐलान

लखनऊ में अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के घर पहुंचे। दोनों के बीच काफी देर तक मीटिंग हुई। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने गठबंधन का ऐलान कर दिया।

akhilesh yadav and shivpal yadav
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव 

उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। शिवपाल के घर के बाहर दोनों दलों के समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी। 

अभी तक ये देखने में आया था कि अपनी पार्टी (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) बना चुके शिवपाल सिंह यादव दावा करते थे कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्हें मिलने का समय नहीं दे रहे हैं। शिवपाल और अखिलेश 5 साल पहले व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से अलग हो गए थे। तब मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी में घटते कद से कथित रूप से परेशान होकर अलग रहा पकड़ ली। 

यूपी चुनाव हुआ दिलचस्प, AAP-सपा गठबंधन और सीट बंटबारे को लेकर आई ये बड़ी खबर

Exclusive : जयंत चौधरी का योगी सरकार पर तीखा हमला, अखिलेश के साथ गठबंधन पर कही ये बात

अगली खबर