UP Elections 2022 : '10 मार्च के बाद इनकी पूरी गरमी शांत करवा देंगे', CM योगी का सपा पर तीखा वार, Video

UP Assembly Elections 2022 : सीएम योगी ने कहा, 'सरकार में आने का उनका यह सपना कयामत के दिन तक साकार नहीं होने वाला। लेकिन ये देखो 10 मार्च के बाद ये पूरी गरमी शांत करवा देंगे।'

CM yogi Adityanath attacks SP RLD alliance in Bulandshahr
सीएम योगी ने सपा-रालोद गठबंधन पर तीखा हमला बोला।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • बुलंदशहर में चुनावी रैली में सपा-रालोद गठबंधन पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ
  • सीएम ने कहा कि यूपी में सरकार बनाने की इनकी मंशा कयामत तक नहीं पूरी होगी
  • पश्चिमी यूपी में 10 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा-रालोद गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग (सपा-रालोद) फिर से एक साथ नए कवर के साथ आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि 'माल तो वही है लिफाफा नया है। माल तो वही सड़ा-गड़ा माल है। जिसने सुरक्षा, दंगा और माफिया दिया।' ये चुनाव बाद अपनी सरकार आने का दावा करते हैं। सीएम ने कहा, 'सरकार में आने का उनका यह सपना कयामत के दिन तक साकार नहीं होने वाला। लेकिन ये देखो 10 मार्च के बाद ये पूरी गरमी शांत करवा देंगे।'

टीके की वजह से तीसरी लहर में नुकसान नहीं-योगी

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार के प्रबंधन को दुनिया में सराहना मिली है। यूपी में कोरोना का सिंगल डोज शत प्रतिशत लोगों को लग चुका है और डबल डोज से 70 फीसदी आबादी सुरक्षित हो गई है। यह कोरोना का टीका है जिसकी वजह से तीसरी लहर हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई। हम सुरक्षित हैं लेकिन कुछ लोगों ने इसे 'मोदी टीका' बताकर इसका बहिष्कार किया। इन लोगों को इस बार जोरदार डोज देने की जरूरत है। 

बता दें कि यूपी में इस बार सात चरणों चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच है। कुछ सीटों पर बसपा मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती है। चुनाव नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 

अगली खबर