यूपी चुनाव: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन पत्र हुआ खारिज, की आत्मदाह की कोशिश

इलेक्शन
भाषा
Updated Jan 24, 2022 | 18:42 IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर के मीरांपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खारिज होने पर आत्मदाह की कोशिश की।

UP elections: AAP candidate's nomination paper rejected on Meerapur Assembly Seat, attempts at self-immolation
आप उम्मीदवार ने की आत्मदाह की कोशिश  |  तस्वीर साभार: Representative Image

मुजफ्फरनगर (यूपी) : जिले में मीरांपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार जोगिंदर सिंह ने निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनका नामांकन पत्र खारिज किए जाने को लेकर सोमवार को यहां अपने कपड़ों पर मिट्टी का तेल डालकर कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सिंह ने जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और माचिस की तीली जलाने से रोककर उनके इस कथित प्रयास को विफल कर दिया।

इसके बाद, सिंह धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन पत्र भरने में अपनी गलती को सुधारने का अवसर नहीं दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सिंह के नामांकन पत्र को भरने में कुछ महत्वपूर्ण चूक के कारण निर्वाचन अधिकारी जयेंद्र कुमार ने इसे खारिज कर दिया।

सिंह ने मुजफ्फरनगर जिले की मीरांपुर (मीरापुर) विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था।

अगली खबर