UP: 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें 'अमेरिका' जैसी होंगी, योगी सरकार पर भरोसा तो रखें, जौनपुर में गडकरी बोले- मेरा वचन पत्थर की लकीर

जौनपुर में 1500 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन राष्ट्रीय राजगमार्गों का शिलान्यास करते हुए नितिन गडकरी ने दावा किया है कि अगर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा चुनकर आते हैं तो प्रदेश की सड़कों को अमेरिकन स्टैंडर्ड का बनाया जाएगा।

gadkari in jaunpur
'5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी'  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर में करीब 1500 करोड़ के प्रोजेक्टस का शिलान्यास किया साथ ही नितिन गडकरी ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और योगी सरकार की जमकर तारीफ की। गडकरी ने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पांच साल के भीतर उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी।

जौनपुर जिले के मछलीशहर स्थित फौजदार इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 1500 करोड़़ रुपये की परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा, 'मेरा वचन पत्थर की लकीर है, आने वाले पांच साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें यूरोपियन स्‍टैंडर्ड की नहीं बल्कि अमेरिका के बराबर बनेंगी।'

उन्होंने किसानों को अन्नदाता की बजाय ऊर्जादाता बनाने पर जोर देते हुए कहा 'मैं किसान हूं, मैंने अपना जीवन किसानों के लिए समर्पित किया है, मेरे क्षेत्र में दस हजार किसानों ने आत्महत्या की और मैंने तय किया कि इस परिस्थिति को बदलूंगा। मैं 2007 से कह रहा था कि हमारे किसान ऊर्जादाता बने, आज उत्तर प्रदेश का किसान चीनी मिलों में इथेनॉल तैयार कर रहा है।'

"अब किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता बनेगा"

गडकरी ने कहा 'आज आपके सामने घोषणा करता हूं कि आने वाले तीन महीने के बाद टोयोटा, सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू सब गाड़ियां फ्लेक्स इंजन बनाएंगी। फ्लेक्स इंजन का मतलब 100 प्रतिशत पेट्रोल डालो या 100 प्रतिशत इथेनॉल डालो गाड़ियां चलेंगी। अब पेट्रोल से नहीं उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा तैयार बायो इथेनॉल से हमारी गाड़ियां चलेंगी, आटो रिक्‍शा चलेगा। अब किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता बनेगा।'


उन्होंने दावा किया, '' उत्तर प्रदेश में 1.40 लाख करोड़ रुपये के काम पूरे किये और 1.80 लाख हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का काम किया।'

"मैं उन नेताओं में नहीं हूं जो खोखला वादा करते हैं"

गडकरी ने कहा, 'आप एक बार फ‍िर डबल इंजन की सरकार बना दें, आने वाले पांच साल में मैं पांच लाख करोड़ रुपये के काम उत्तर प्रदेश में करके दिखाऊंगा।' उन्होंने कहा, 'मैं उन नेताओं में नहीं हूं जो खोखला वादा करते हैं, जो बोलूंगा डंके की चोट पर करूंगा और सात साल में जो भी कहा उसे पूरा करके दिखाया।'' मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए गडकरी ने कहा, 'जब प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं थी तो उस परिस्थिति कैसी थी उसे बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन राज्य को गुंडाराज से मुक्ति दिलाकर योगी आदित्यनाथ ने सुशासन की स्थापना की है।' उन्होंने कहा, ' महात्मा गांधी ने जिस रामराज्य की परिकल्पना की थी, यही वह रामराज्य है।'

नितिन गडकरी ने वंशवाद पर भी जमकर बोला हमला

वंशवाद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'वंशवाद का आलम था कि प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा होगा, एमपी के पेट से एमपी और एमएलए के पेट से एमएलए पैदा होगा।लेकिन इस वंशवाद, परिवारवाद को समाप्त करने का कार्य भाजपा ने किया।' इस अवसर पर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'विकास संकुचित सोच से नहीं होता, बल्कि इसके लिए विराट सोच चाहिए, जो लोग क्षेत्र के नाम पर जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर, परिवार के नाम पर, वंश के नाम पर राजनीति करते थे वह बड़ी सोच नहीं दे सकते थे।'जनसभा को सांसद वीपी सरोज, राज्‍यसभा सदस्‍य सीमा द्विवेदी और राज्यमंत्री गिरीश यादव समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

अगली खबर