नतीजों से साफ है कि बीजेपी एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा की सीटों में इजाफा हुआ है लेकिन सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से वो काफी दूर रह गई है। वहीं बीएसपी को सिर्फ 1 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं। अगर चुनावी नतीजों को गौर से देखें तो दलबदलुओं और बाहुबलियों को यूपी की जनता ने करारा जवाब दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदर्शन से साफ है कि किसान आंदोलन से बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
UP Election Constituency Wise, Seat Wise Results 2022 LIVE: Check here
चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा को 41.3 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.1 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.9 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर करीब एक लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीत गए। हालांकि, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सात हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए।
UP Election Result 2022 Party Wise: BJP, SP, RLD, AIMIM, BSP Seats in UP Chunav