कांग्रेस के बाद अब AAP भी नहीं करेगी यूपी में चुनावी सभा, वर्चुअल तरीके से लोगों से जुड़ेगी  

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 : आठ जनवरी को वाराणसी में होने वाली 'केजरीवाल गारंटी जनसभा' अब वर्चुअल तरीके से होगी। इसी तरह साहिबाबाद, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की जनसभा को भी पार्टी नेता आन लॉइन संबोधित करेंगे।

Aam aadmi party cancels its election rallies in poll bound uttar pradesh
.यूपी में वर्चुअल रैलियां करेगी आम आदमी पार्टी। 
मुख्य बातें
  • कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी यूपी में नहीं करेगी चुनावी सभा
  • AAP वाराणसी में वर्चुअल करेगी 'केजरीवाल गारंटी जनसभा'
  • कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पार्टी ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी रैलियों एवं सभाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। वह वर्चुअल तरीके से चुनावी सभा को संबोधित करेगी। इसके पहले कांग्रेस पार्टी राज्य में अपनी बड़ी चुनावी सभाओं को स्थगित कर चुकी है। टाइम्स नाउ नवभारत की खबर का असर राजनीतिक दलों पर हुआ है। चैनल लगातार खबर दिखा रहा है कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए राज्यों में आम लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लग रहे हैं जबकि राजनीतिक दलों की रैलियों में बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है। रैलियों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है। इसलिए राजनीतिक दलों को पहले अपनी चुनावी रैलियों पर रोक लगानी चाहिए। 

वर्चुअल होगी 'केजरीवाल गारंटी जनसभा'

आठ जनवरी को वाराणसी में होने वाली 'केजरीवाल गारंटी जनसभा' अब वर्चुअल तरीके से होगी। इसी तरह साहिबाबाद, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की जनसभा को भी पार्टी नेता आन लॉइन संबोधित करेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत यह सवाल लगातार उठा रहा था कि देश में जब कोरोना संक्रमण जब इतनी तेजी के साथ फैल रहा है तो राजनीतिक दल रैलियों क्यों कर रहे हैं? चैनल भाजपा सहित बड़े दलों से सवाल करता आया है। हालांकि, ये सभी दल रैलियों की संख्या सीमित करने पर सहमत हैं। भाजपा का कहना है कि उसे वर्चुअल रैली करने में कोई परेशानी नहीं है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बुधवार को कहा कि रैलियों को स्थगित या रद्द करन के बारे में फैसला सरकार को करना चाहिए। 

अगली खबर