UP Elections 2022 : रद्द हो सकती है PM मोदी की लखनऊ रैली, 9 जनवरी को है कार्यक्रम

UP Elections 2022 : कोरोना संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए यूपी सरकार ने मंगलवार को नई गाइडलाइन जारी की। ऐसे में चुनावी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ से कोरोना फैलने का खतरना बना हुआ है। पीएम मोदी की रैलियों में भारी संख्या में लोग उमड़ते हैं। 

PM Modi's 9th January lucknow rally may be cancealed
लखनऊ में नौ जनवरी को होनी है पीएम मोदी की रैली।  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में होने वाली रैली रद्द हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पार्टी रैली रद्द करने पर विचार कर सकती है। लखनऊ में नौ जनवरी को पीएम मोदी की बड़ी रैली होनी है। सूत्रों का कहना है कि नौ जनवरी को लखनऊ में भारी बारिश होने का भी अनुमान है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने यूपी में अपने सभी बड़े चुनाव कार्यक्रमों एवं रैलियों को रद्द कर दिया है। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए यूपी सरकार ने मंगलवार को नई गाइडलाइन जारी की। ऐसे में चुनावी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ से कोरोना फैलने का खतरना बना हुआ है। पीएम मोदी की रैलियों में भारी संख्या में लोग उमड़ते हैं। 

अगली खबर