Yogi Adityanath Net Worth 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ के पास सिर्फ एक लाख कैश, कोई मुकदमा नहीं, हलफनामे पर नजर

Yogi Adityanath Net Worth 2022: गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक 2020-21 में कमाई 13,20, 653 रुपए है। अगर 2019-20 से तुलना करें तो गिरावट दर्ज की गई है। वहीं संपत्ति की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए के करीब है।

yogi adityanath assests, yogi adityanath halfanama, yogi adityanath up election 2022,
Yogi Adityanath Net Worth 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ के पास सिर्फ एक लाख कैश, कोई मुकदमा नहीं, हलफनामे पर नजर 
मुख्य बातें
  • हलफनामे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संपत्ति के बारे में दी जानकारी
  • कान के कुंडल और सोने के चेन की कीमतों का भी किया जिक्र
  • एक अदद रिवाल्वर और एक अदद राइफल का भी जिक्र

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार यानी चार फरवरी को गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल करने के साथ ही अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी। उनकी तरफ से जो हलफनामा पेश किया है उसके मुताबिक 1 लाख रुपए कैश है, इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए के करीब है। अगर मुकदमों की बात करें तो ना कोई केस लंबित है और ना ही किसी में वो दोषसिद्ध करार दिए गए हैं। 

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। 10 मार्च को फैसला बीजेपी के हक में आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष की कोई तरकीब काम नहीं आने वाली है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की नजर में समाज का हर एक तबका खास है। उनकी सरकार ने कभी निजी हितों को ध्यान में रखकर फैसला नहीं किया। पहले की सरकारों की तरह कुछ खास लोगों पर उनकी सरकार मेहरबान नहीं रही।

सीएम योगी आदित्यनाथ का हलफनामा

  1. हलफनामे के मुताबिक 2020-21 में कुल आय 13,20, 653 रुपए है। 2019-20 की तुलना में आय में गिरावट दर्ज की गई है। 2019-20 में आय 15, 68, 799 रुपए थी। 
  2. पत्नी, परिवार, आश्रित वाला कॉलम में लागू नहीं का जिक्र।
  3. अगर अपराध की बात करें तो उस कॉलम में भी लागू नहीं का जिक्र है। हाथ में नकदी एक लाख रुपए है।
  4. अलग अलग बैंक खातों की बात करें तो एसबीआई संसद भवन नई दिल्ली में 25, 99, 171 रुपए जमा, 
  5. पंजाब नेशनल बैंक इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ में 4,32, 751 रुपए जमा
  6. एसबीआई, संसद भवन, एफडीआर खाता- 8, 37, 485 रुपए
  7. पंजाब नेशनल बैंक इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ एफडीआर खातों में कुल 7, 12, 636 रुपए
  8. एसबीआई, गोरखनाथ गोरखपुर, 7, 12, 636 रुपए
  9. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विधानसभा मार्ग, लखनऊ, 67,85, 395 रुपए
  10. बचत योजनाओं में 2, 33,000 रुपए 
  11. किसी व्यक्ति या निकाय को ऋण- लागू नहीं
  12. मोटर गाड़ी- लागू नहीं
  13. जेवरात- कान में कुंडल 49000 रुपए क्रय के समय
  14. सोने की चेन रुद्राक्ष माला 10 ग्राम क्रय के समय 20,000 रुपए
  15. कोई अन्य आस्तियां- एक अदद रिवॉल्वर- 100,000 क्रय के समय
  16. एक अदद राइफल- 80,000 क्रय के समय
  17. सकल मूल्य संपूर्ण धनराशि- 1,54, 94,0954
  18. कृषि भूमि- लागू नहीं
  19. गैर कृषि भूमि- लागू नहीं

समाजवादियों के साथ आंबेडकरवादी भी आएं, लोकतंत्र और संविधान बचाना है, अखिलेश यादव बोले इस लड़ाई को मजबूत करें
'यूपी के लिए योगी हैं जरूरी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित किया और यह बताया कि यूपी के लिए योगी क्यों जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग अपराधरहित व्यवस्था चाहते हैं, यूपी के लोग विकास चाहते हैं। यूपी के लोग भाई भतीजावाद की राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। 2017 से पहले और 2017 के बाद के फर्क को महसूस किया जा सकता है।

अगली खबर