मुंबई.अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने इसकी घोषणा कर दी है। भुज द प्राइड ऑफ इंडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड यानी 13 अगस्त 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर लीड रोल में होंगे। फिल्म की कहानी साल 1971 भारत-पाक युद्ध पर भारतीय वायुसेना की जांबाजी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म का मोशन पोस्टर और टीजर रिलीज हो गया है।
92 बम और 22 रॉकेटों से किया हमला
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में भारतीय वायुसेना के अधिकारी विजय कार्निक की शौर्यगाथा को दिखाया जाएगा, जो उस वक्त भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। उन्होंने स्थानीय गांव की 300 महिलाओं की मदद से मधापार स्थित भारतीय वायुसेना को दोबारा से बनाया था। फिल्म के पोस्टर के मुताबिक 14 दिनों में पाकिस्तान 35 बार भुज एयरफील्ड पर 92 बमों और 22 रॉकेटों से हमला किया था।
ऐसा होगा अजय देवगन का रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन फिल्म में विजय कार्निक का किरदार निभा सकते हैं। सोनाक्षी सिन्हा गांव की लड़की सुंदरबेन जेठा मधारपार्या के रोल में होंगी। संजय दत्त फिल्म में इंडियन आर्मी के स्काउट रंचोड़दास पागी का किरदार निभाने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म को टी सीरीज और अजय देवगन फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को अभिषेक दुधिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म साल 2020 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।