Akash Ambani Shloka Mehta Anniversary: बीते साल आज ही के दिन देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई थी। शादी में बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा देशभर के बड़े बड़े राजनेताओं ने भी शिरकत की थी। आकाश अंबानी रिलायंस की टेलीकॉम विंग रिलायंस जियो इंफोकॉम का कार्यभार संभालते हैं। वहीं श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। रसेल मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनी रोजी ब्ल्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
अंबानी परिवार के बारे में तो देश के हर शख्स को पता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे उनकी बहू श्लोका मेहता के बारे में। अंबानी परिवार की बहू श्लोका की कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्लोका साल 2014 में रोजी ब्ल्यू फाउंडेशन की डायरेक्टर बनाई गई थी, जो रोजी ब्ल्यू ग्रुप का एक हिस्सा है।
अंबानी परिवार की तरह ही उनकी बहू श्लोका के शौक काफी महंगे हैं। श्लोका को लग्जरी कारें पसंद हैं और उनके पास मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज और बेंटले जैसी कारें हैं। 2018 में श्लोका ने एक नई बेंटले खरीदी थी, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।