कब करेंगे Aryan Khan और Suhana Khan डेब्यू, अनन्या पांडे ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड
Updated Nov 30, 2019 | 15:57 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

आर्यन और सुहाना की दोस्त अनन्या पांडे ने दोनों के बॉलीवुड डेब्यू पर खुलासा किया है। अनन्या के मुताबिक आर्यन खान के पास एक्टिंग के अलावा और भी कई टैलेंट हैं। जानिए क्या बोली अनन्या पांडे....

Ananya Pandey
सुहाना खान, आर्यन खान, अनन्या पांडे 
मुख्य बातें
  • शाहरुख खान के बच्चे- आर्यन और सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू का फैन्स इंतजार कर रहे हैं।
  • अनन्या पांडे ने अब दोनों के डेब्यू के बारे में खुलासा किया है।
  • आर्यन ने इस साल रिलीज हुई फिल्म द लायन किंग में अपनी आवाज दी थी।

मुंबई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आर्यन की खास दोस्त अनन्या पांडे ने उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में खुलासा किया है।     

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पति, पत्नी और वो के प्रमोशन में बिजी हैं। एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे से आर्यन खान के छिपे टैलेंट और बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि आर्यन बहुत क्रिएटिव और हंसमुख हैं।   

अनन्या पांडे कहती हैं- आर्यन की दिलचस्पी डायरेक्शन की तरफ है। इसके अलावा वह बेहतरीन लेखक भी हैं। अनन्या ने कहा कि- आर्यन दूसरे काम को छोड़कर बॉलीवुड में एक्टिंग शुरू कर दें। वहीं, सुहाना के बारे में अनन्या ने कहा वह बहुत टैलेंटेड है। उनका डेब्यू देखना काफी दिलचस्प होगा। 

 

 

द लॉयन किंग में दी थी आवाज 
आर्यन खान ने भले ही बॉलीवुड में अभी डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, वह इस साल रिलीज हुई फिल्म द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में सिंबा को अपनी आवाज दी है। इसमें शाहरुख खान ने मुफासा को अपनी आवाज दी है। 

आर्यन खान इससे पहले एनिमेटेड सीरीज इंक्रेडिबल्स में भी अपनी आवाज दी है। इसके अलावा शाहरुख खान ने एक शो में भी कहा था कि आर्यन एक्‍टर नहीं बनना चाहता है और वह अपने लिए कुछ अलग रास्‍ता निकालेगा।

 

 

शॉर्ट फिल्म से सुहाना ने किया डेब्यू 
सुहाना खान ने हाल ही में शॉर्ट फिल्म के जरिए डेब्यू किया है। । सुहाना की डेब्यू फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू (The Grey Part of Blue) रिलीज हो गई है। ये 10 मिनट की फिल्म है। द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू के डायरेक्टर और राइटर Theodore Gimeno हैं। 

 

 

सुहाना खान की ये शॉर्ट फिल्म एक यंग कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 2 दिन के रोड ट्रिप पर जाते हैं। आपको बता दें कि सुहाना इसी साल ग्रेजएट हुई हैं। सुहाना को थिएटर में परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड भी मिला है। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर