अनुराधा पौडवाल ने लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर उठाए सवाल, बोलीं- 'लोग हनुमान चालीसा बजाना भी शुरू कर देंगे'

Anuradha Paudwal on Azaan: अनुराधा पौडवाल ने नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के बारे में सिखाने की बात कही है। सिंगर ने कहा कि हमें चार वेदों, 18 पुराणों और चार मठों के बारे में पता होना चाहिए जो हमारे पास हैं...

Anuradha Paudwal on loudspeakers for Azaan: Veteran singer says people will start playing Hanuman Chalisa like Azaan-
अनुराधा पौडवाल। 
मुख्य बातें
  • दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल सुर्खियों में हैं
  • अजान और लाउडस्पीकर को लेकर कुछ ऐसे सवाल उठाए हैं,
  • क्या है अनुराधा पौडवाल का कहना?

Anuradha Paudwal talk About Azaan on loudspeakers: दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने देश में अजान और लाउडस्पीकर को लेकर कुछ ऐसे सवाल उठाए हैं, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं। अनुराधा पौडवाल ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में जिस तरह लाउडस्पीकर पर अजान होती है, वैसा दुनिया के किसी कोने में नहीं होता है। अनुराधा पौडवाल ने सोनू निगम की याद दिला दी है। कुछ साल पहले मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने भी इसी मुद्दे पर अपनी बात रखी थी, इसके बाद वह इतने विवादों में आ गए कि उन्हें माफी तक मांगनी पड़ गई थी।

क्या है अनुराधा पौडवाल का कहना?
अनुराधा पौडवाल कहना है, 'मैं दुनियाभर में कई जगहों पर गई हूं, लेकिन मैंने कहीं भी ऐसा नहीं देखा, जैसा हमारे देश में होता है। मैं किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हूं लेकिन हमारे यहां जबरन बढ़ावा दिया जाता है। मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाकर अजान की जाती है। बाकी लोगों को लगता है कि वह भी क्यों न स्पीकर लगाएं। मैं कई मिडिल ईस्टर्न देशों में भी यात्रा कर चुकी हूं, लेकिन वहां लाउडस्पीकर पर अजान करना बैन है।'

पढ़ें- 500 करोड़ है आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की कुल संपत्ति, जानें फीस-घर और कार कलेक्शन

अनुराधा पौडवाल ने उठाया सवाल
अनुराधा पौडवाल का कहना है कि अगर मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान नहीं की जा रही तो भारत में ही क्यों ऐसा हो रहा है? अगर ऐसा ही होता रहा तो लोग लाउडस्पीकर पर ही हनुमान चालीसा भी चलाने लगेंगे और इससे तो देश में विवाद बढ़ता ही जाएगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@paudwal.anuradha_official)

अनुराधा पौडवाल ने नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के बारे में सिखाने की बात कही है। सिंगर ने कहा, 'हमें चार वेदों, 18 पुराणों और चार मठों के बारे में पता होना चाहिए जो हमारे पास हैं। ये मूल बातें हैं जिन्हें हमें जानना चाहिए।'

बात अगर, सोनू निगम की करें तो उन्होंने 2017 में लाउडस्पीकर पर अजान बजाने का मुद्दा उठाया था और ट्वीट्स की एक सीरीज(अब हटाए गए) में उन्होंने अपनी नाराजगी शेयर की थी। हालांकि, गायक को अपनी सोशल मीडिया टिप्पणियों के लिए बैकलैश का सामना करना पड़ा। इस बीच, कई अदालतों ने अधिकारियों को पूजा स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का निर्देश दिया है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर