कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी की पहल में साथ आया बॉलीवुड, सलमान से कंगना तक सबने फैंस से की अपील

United2FightCorona: कोरोना के खिलाफ लड़ाई और देशवासियों से प्रधानमंत्री की अपील के बीच, फिल्म जगत की कई हस्तियों ने पीएम मोदी के अभियान का समर्थन किया है।

Bollywood supports in fight against corona
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड 
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने किया पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन
  • कोरोना से लड़ाई के लिए लोगों से एहतियाती उपाय अपनाने की अपील
  • सलमान खान से लेकर कंगना रनौत तक, इन हस्तियों ने किए ट्वीट

मुंबई: कई बॉलीवुड सेलेब्स ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'यूनाइट 2 फ़ाइट कोरोना' का समर्थन किया और देशवासियों से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरदर्शी प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया। कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियों और अन्य लोगों ने कोरोनो वायरस के खिलाफ अभियान में शामिल होने के लिए ट्विटर का सहारा लेते हुए अपना समर्थन जाहिर किया।

सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भाइयों, बहनों और मित्रों, इस कठिन समय में केवल तीन चीजें करें। 6 फीट की दूरी, मास्क पहनो, हाथ धोएं और सैनिटाइज करें। चलो पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन को को लागू करें।'

Bollywood supports PM Narendra Modi

कृति सेनन ने लिखा कि हमें पीएम मोदी के जन आंदोलन का समर्थन करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है।

राजकुमार राव ने भी सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ साफ रखना और मास्क लगाने को अपने लिए वैक्सीन के डोज बताया।

फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने लिखा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत का हर नागरिक वॉरियर है। इसी तरह से ये लड़ाई जीती जा सकती है। शेखर ने लिखा, 'मैसेज फैलाएं, संक्रमण नहीं।'

श्रद्धा कपूर ने भी दो गज की दूरी और मास्क को अपने लिए जरूरी बताया है।

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की।

कंगना रनौत ने लोगों से महामारी के समय में एकजुट होकर संघर्ष करने का अनुरोध किया है।

थ्री ईडियट्स फिल्म अभिनेता आर. माधवन ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया और लोगों से एहतियाती उपयों में कमी न करने की अपील की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के मामले भारत में आने के बाद से ही लगातार संक्रमण नियंत्रित करने के लिए लोगों से समय समय पर अपील करते रहे हैं। कोरोना काल में वो दौर भी देखने को मिला जब लोग एक बार फिर प्रधानमंत्री के एक आह्वान पर एक साथ आ गए, फिलहाल यही बॉलीवुड के साथ भी देखने को मिल रहा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर