Chhapaak Tax Free: दीपिका पादुकोण की छपाक मध्यप्रदेश में हुई टैक्स फ्री, CM कमलनाथ ने की घोषणा

Deepika Padukone Film Chhapaak Tax Free In Madhya Pradesh: दीपिका पादुकोण की छपाक को रिलीज होने में महज एक दिन बाकी है। अब इससे पहले ही मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है...

Chhapaak Tax Free In madhya pradesh CM kamal nath official Tweets For Deepika Padukone Film
छपाक फिल्म।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • छपाक की कहानी मालती नाम की लड़की की जिंदगी पर आधारित है।
  • एक शख्स मालती को शादी के लिए प्रपोज करता है।
  • मालती के इंकार के बाद यही शख्स उसपर एसिड हमला कर देता है।

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में दीपिका एक्टर विक्रांस मैसी के साथ नजर आने वाली हैं। दीपका फिल्म में एक एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का रोल निभा रही हैं। छपाक की कहानी दिल्ली की रहने वालीं एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। छपाक को रिलीज होने में महज एक दिन बाकी है और इससे पहले ही फिल्म टैक्स फ्री हो गई है। हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। ऑफिस ऑफ कमलनाथ ने एक ऑफिशियल ट्वीट किया, 'दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर फिल्म बनी है। छपाक 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है इसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@deepikapadukone) on

 

 

 

 


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'यह फिल्म समाज में एसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है। साथ ही ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर फिल्म आधारित है।'

ऐसी है फिल्म छपाक की कहानी
छपाक की कहानी मालती (दीपिका पादुकोण) नाम की लड़की की जिंदगी पर आधारित है। मालती को एक शख्स शादी के लिए प्रपोज करता है जिसके लिए वो इंकार कर देती है, जिसके बाद वो शख्स मालती पर एसिड से हमला करता है। इसके बाद मालती की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। वो लंबे समय तक अस्पताल में रहती हैं और कई सर्जरी के जरिए उनके चेहरे को ठीक किया जाता है। मालती बाद में खुद पर हुए एसिड हमले के खिलाफ आवाज उठाती हैं और बेबाकी से अपनी लड़ाई लड़ती हैं। वो हाईकोर्ट तक जाती हैं और एसिड की ब्रिकी पर रोक लगवाने की मांग करती हैं। साथ ही सभी एसिड विक्टिम्स में अपने लड़ने का हौलसा पैदा करती हैं। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर