बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का फैंस पलके बिछाएं इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों वे जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। छपाक के प्रमोशन के दौरान दीपिका से प्रेग्नेंसी का सवाल किए जाने पर उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
हाल ही में एक इवेंट के दौरान दीपिका से एक रिपोर्टर ने प्रेग्नेंसी की खबरों के बारे में पूछा, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि क्या मैं आपको प्रेग्नेंट लगती हूं? जब भी मैं फैमिली प्लानिंग करुंगी तो मैं आपसे पूछ लूंगी। अगर आप मुझे इजाजत देंगे, तो मैं प्लान करूंगी। अगर मैं प्रेग्नेंट होती हूं तो आपको ये नौ महीने में दिख जाएगा।
दरअसल साल 2017 में दीपिका और रणवीर सिंह की शादी के बाद से ही जब-तब प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा होती रहती है। ऐसे में एक ही सवाल बार-बार पूछने पर दीपिका का ऐसा रिएक्शन लाजमी है। कई बार फोटोज या कमेंट्स को लेकर दीपिका की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ती रही हैं।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो दीपिका की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ये एसिट अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है। जिसमें दीपिका के किरदार का नाम 'मालती' है। फिल्म में विक्रांत मेसी उनके बॉयफ्रेंड और सोशल एक्टिविस्ट का किरदार निभाएंगे। ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
इसके अलावा दीपिका फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ भी नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित है। फिल्म में जहां रणवीर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का किरदार निभाएंगे, वहीं दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रूप में दिखेंगी। ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।