Oscars 2023 Nominations: साल 2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन का रिजल्ट सामने आ गया है। ऑस्कर नॉमिनेशन की रेस में एसएस राजामौली की RRR, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स, फहद फासिल की फिल्म मलयंकुंजू और साउथ एक्टर नानी की फिल्म श्याम सिंघा रॉय शामिल थी लेकिन बाजी मार ले गई एक गुजराती फिल्म। साल 2021 में आई गुजराती फिल्म छेल्लो शो को ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है।
110 मिनट की फिल्म छेल्लो शो को पान नलिन ने डायरेक्ट किया है, जिसकी राइटिंग भी नालिन ने खुद ही की थी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऑस्कर 2023 के ऑफिशियल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट कर दी है। ज्यूरी ने ऑस्कर के लिए ऑफिशियल नॉमिनेशन के लिए छेल्लो शो चुना है जिसका अंग्रेजी में नाम लास्ट नाइट शो है।
फिल्म को पहली बार साल 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। फिल्म में भाविन राबरी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म को अब तक कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है। समीक्षकों ने इस फिल्म की काफी सराहना की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।