Har Ghar Tiranga: देशभक्ति के जोश और जुनून से भरे हैं बॉलीवुड फिल्मों के ये डायलॉग

Independence day special: देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान देशभक्ति की अलख जगाने को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।

Patriotic Dialogues from Bollywood films
Patriotic Dialogues from Bollywood films 
मुख्य बातें
  • देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
  • इस दौरान देशभक्ति की अलख जगाने को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।
  • बॉलीवुड की तमाम ऐसी फिल्में हैं जिनके गाने और डायलॉग देशभक्ति के जोश और जुनून से भरे हैं।

Independence day special: देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान देशभक्ति की अलख जगाने और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस बार स्वतंत्रता का जश्न 15 दिन पहले ही शुरू हो गया है। आजादी के जश्न में गीतों और डायलॉग का विशेष महत्व है। बॉलीवुड की तमाम ऐसी फिल्में हैं जिनके गाने और डायलॉग देशभक्ति के जोश और जुनून से भरे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं हिंदी फिल्मों के देशभक्ति से भरे डायलॉग के बारे में- 

Most Patriotic Dialogues from Bollywood films

फिल्म- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
डायलॉग- 'ये ह‍िंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया ह‍िंदुस्तान है. ये घर में घुसेगा भी और मारेगा।'

फिल्म- केसरी
डायलॉग- एक अंग्रेज ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की धरती से डरपोक पैदा होते हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है। 

फिल्म- चक दे इंडिया
डायलॉग- मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं, ना दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है...इंडिया। 

Also Read: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जोश से भर देंगी ये बॉलीवुड फिल्में, परिवार संग उठाएं लुत्फ

फिल्म- नमस्ते लंदन
डायलॉग- ऐसी सभ्यता कि एक कैथोलिक महिला प्रधानमंत्री की कुर्सी, एक सिख के लिए छोड़ देती है, प्रधानमंत्री द की शपथ एक मुस्लिम राष्ट्रपति से लेती है, उस देश की भागदौड़ संभालने के लिए जिसमें 80 प्रतिशत हिंदू हैं। 

फिल्म- मंगल पांडे
डायलॉग- ये आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी...आने वाले कल के लिए। 

फिल्म- लक्ष्य
डायलॉग- ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी शराफत रखते हैं। 

फिल्म- राजी
डायलॉग- वतन के आगे कुछ नहीं, खुद भी नहीं। 

फिल्म- द लीजेंड और भगत सिंह
डायलॉग- आप नमक का हक अदा कीजिए, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर