मुंबई. हाउसफुल, निशब्द जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जिया खान का आज बर्थडे हैं। 20 फरवरी, 1988 को न्यूयॉर्क में जन्मी जिया ने साल 2013 में जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। जिया के सुसाइड केस में सूरज पंचोली को मुख्य आरोपी बनाया था। जिया खान की मौत के बाद उनके कमरे से एक लेटर बरामद हुआ था।
जिया खान ने इस लेटर में सूरज पंचोली के बारे में कई खुलासे किए थे। हालांकि, उन्होंने कही भी सूरज का नाम नहीं लिखा था। ये लेटर उनकी बहन कविता को मिला था। जिया ने लेटर में लिखा- 'तुम्हारी जिंदगी औरतें और पार्टियां हैं। मेरी तुम और मेरा काम। जब मैं बहुत गहराई से टूट गई तो मैंने अपना बच्चा गिरा दिया।'
जिया लिखती हैं-'तुमने मेरा क्रिसमस खराब कर दिया और मेरा बर्थडे डिनर भी। तुम वेलेंटाइन डे में भी मुझसे अलग रहे। तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझसे एक साल के अंदर शादी करोगे। मुझे नहीं पता तुमसे ये बात कैसे कहूं लेकिन अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं।'
जिया ने लिखा- रोज करते थे टॉर्चर
जिया ने अपने लेटर में सूरज पर टॉर्चर करने के भी आरोप लगाए थे। बकौल जिया-'तुम्हें नहीं पता लेकिन इसने मुझे इतनी गहराई से प्रभावित किया है कि मैं खुद को खो चुकी हूं। फिर भी तुम मुझे रोज टॉर्चर करते हो। मैं अंदर से टूट गई हूं। मुझे नहीं पता तुमसे ये बात कैसे कहूं लेकिन अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं।'
जिया आगे लिखती हैं- 'अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो शायद मैं जा चुकी होंगी। अब मेरे पास सांस लेने का कोई कारण नहीं बचा है। मुझे सिर्फ प्यार चाहिए था। मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ किया। मैं हम दोनों के लिए काम कर रही थीं। मेरा भविष्य बर्बाद हो गया है।'
सूरज ने एक इंटरव्यू में बताया कि- 'मुझे आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा गया। जिसमें आपका किसी से कोई संपर्क नहीं है और वहां एक न्यूजपेपर भी पढ़ने को नहीं मिलते हैं। मैं पूरी तरह से सुन्न हो गया था। मेरे दिमाग में सिर्फ ये चल रहा था कि मैंने एक ऐसे शख्स को खोया है जो मुझे बहुत प्यार करता था।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।