मुंबई. एक्टर, मूवी क्रिटिक और बिग बॉस के कंटेस्टेंट कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अपने बयानों के कारण विवादों में रहते हैं। केआरके ने सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को टारगेट किया है।
केआरके ने एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि शाहरुख साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ काम कर रहे हैं, जिन्हें हिंदी ऑडियंस की च्वाइस के बारे में कुछ नहीं पता है। ये शाहरुख खान की सबसे बड़ी समस्या है वह स्टोरी के बजाए मेकर्स पर भरोसा कर रहे हैं। फैंस उन्हें पठान आदि जैसी मसाला फिल्मों में पसंद नहीं करेंगे।'
शाहरुख खान भी कर रहे हैं गलती
केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'शाहरुख खान भी दूसरे स्टार्स की तरह वहीं गलती कर रहे हैं। वह 56 साल की उम्र में भी बूढ़े शख्स का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं। वह सिर्फ भोलू और क्यूट लड़के का किरदार निभाना चाहते हैं, जिसे लोग नहीं पचा पाएंगे। बॉलीवुड एक्टरर्स को जवान लड़के का रोल करने और जवान एक्ट्रे के साथ ही काम करने का फोबिया है।' आपको बता दें कि शाहरुख खान डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म कर सकते हैं। ये साउथ की फिल्म मर्सल का रीमेक होगी। फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा होंगी।
नहीं बोलेंगे पाकिस्तान के खिलाफ
केआरके ने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'अगर शाहरुख खान राजू हिरानी की फिल्म कर रहे हैं तो ये 100 फीसदी सही है। राजू जीनियस और उनकी फिल्म फ्लॉप नहीं हो सकती। संजय लीला भंसाली और राजू बॉलीवुड के दो डायरेक्टर हैं, जो अचूक हैं।'
केआरके ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'अगर मैं शाहरुख खान को लेकर फिल्म डायरेक्ट करुंगा तो वह फिल्म एक हजार करोड़ रुपए का लाइफटाइम बिजनेस करेंगी। शाहरुख को लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बोलना पड़ेगा। मैंने कई एक्टर्स को फिल्म की कहानी बताई पर किसी ने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोला। केवल अमितिभ बच्चन को ये पसंद आई और फिल्म प्रोड्यूस करने का वादा किया।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।