मुंबई. कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान में कई सेलेब्स कंगना के सपोर्ट में हैं। वहीं, कंगना को मिल रही Y+ सुरक्षा से सैक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे। अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने कुब्रा को जवाब दिया है।
कंगना को मिल रही Y+ श्रेणी की सुरक्षा पर कुब्रा सैत ने लिखा था- 'क्या यह मेरे टैक्स से दिया जा रहा है? कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने कुब्रा पर पलटवार करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- 'बस जिज्ञासा वश पूछ रही हूं, आपने कितना टैक्स चुकाया है?'
कुब्रा सैत ने हालांकि, बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस पर हुई कार्रवाई की निंदा भी की थी। कुब्रा ने लिखा था- 'राजनीति ने हमें आज यहां पर लाकर खड़ा कर दिया है। राजनीति चीजों को और ज्यादा खराब करेगी। आज जरूरी मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है, न की नए मुद्दे बनाने की। ये बेहद खराब है।'
ट्विटर पर किया था ब्लॉक
कंगना रनौत ने इससे पहले कुब्रा सैत को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। दरअसल सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग उठी थी। कुब्रा ने इसे सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था।
कंगना ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया था- डियर कुब्रा, आप और कंगना कई फ्रेंड्स शेयर करते हैं, जिन्हें पॉजिटिव कहा जा सकता है। आखिर कंगना ने आपका क्या डैमेज किया है कि आप उनकी अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ कैंपेन कर रही हैं? ऐसा क्या है जो आपको परेशान कर रहा है? या आप भी कुछ लोगों को खुश करना चाहती हैं.
कंगना के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
कंगना रनौत के खिलाफ विक्रोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल बीएमसी द्वारा ऑफिस में बुलडोजर चलाने के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को धमकी दी थी।
कंगना रनौत ने कहा था- 'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। महाराष्ट्र सरकार ने अवैध रूप से केवल 24 घंटे के नोटिस पर कंगना रनौत के घर को तोड़ दिया। इस दौरान वह मुंबई के लिए उड़ान पर थीं। जबकि कोविड दिशा निर्देशों के अनुसार 30 सितंबर तक कोई भी विध्वंस करने पर रोक है। यह फासीवाद जैसा है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।