मुंबई. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी ये वक्त अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बच्चे यश और रूही का एक वीडियो शेयर किया है।
करण जौहर वीडियो में अपने बेटे यश से पूछ रहे हैं- 'मैंने तुम्हें कोरोना वायरस के बारे में बता दिया है। अब तुम इसके बारे में क्या कहना चाहते हो?' इस पर यश कहते हैं- 'ये बहुत बुरा है।' करण फिर पूछते हैं कि-'तुम इसके लिए क्या कर रहे हो?'
करण में कहते हैं- 'तुम खेलकर कोरोना वायरस से लड़ रहे हो। मुझे लगता है हर किसी का एक अलग तरीका होता है।' वीडियो के साथ करण जौहर ने लिखा- 'हर कोई अपने तरीके से कोरोना से लड़ रहा है।'
वायरल हुआ था वीडियो
करण जौहर इससे पहले एक वीडियो में यश और रूही से पूछते हैं कि कोरोना वायरस क्या है? यश कोई जवाब देते तभी रूही बोलती हैं और कहती हैं- 'नहीं, मैंने पेप्पा पिग के बारे में सुना है।' करण यश से दोबारा पूछते हैं कि वह इस बारे में जानते हैं। यश कहते हैं, 'जॉर्ज।'
बच्चों का जवाब सुनने के बाद करण कहते हैं- 'साफ है कि आप इंटरनेशनल अफेयर्स के बारे में जानकारी नहीं रख रहे हैं। इस बारे में हमें कुछ करना पड़ेगा।' अपने वीडियो के साथ करण ने लिखा- 'बच्चों को वर्तमान वातावारण के बारे में और ज्यादा बताने की जरूरत है।'
रुक गई तख्त की शूटिंग
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर की अगली फिल्म तख्त थी। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की शूटिंग अभी टल गई है। तख्त के जरिए लगभग चार साल बाद करण जौहर डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं।
तख्त अगले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी मुगल बादशाह शाहजहां उनके बेटे दारा शिकोह, औरंगजेब के बीच तख्त की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, करीना कपूर और अनिल कपूर लीड रोल में हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।