बॉलीवुड पर अभिनेत्री मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने उठाया सवाल, पूछा- कहां है मेरी बहन मधुबाला का भारत रत्न?

Madhur Bhushan On Madhubala's Biopic And More: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने अपनी बहन से जुड़ी कई बातें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि कब तक मधुबाला की बायोपिक बनकर तैयार होगी, इसके साथ उन्होंने बॉलीवुड से अपनी बहन को लेकर एक सवाल भी पूछा है।

Madhur Bhushan On Madhubala's Biopic And Recognition, Madhur Bhushan Opened Up About Madhubala's Biopic
Madhubala And Madhur Bhushan 
मुख्य बातें
  • दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की बहन हैं मधुर भूषण।
  • मधुर भूषण ने बताया कब तक बनेगी मधुबाला की बायोपिक।
  • मधुर भूषण ने बॉलीवुड से पूछा कहां है मेरी बहन मधुबाला का भारत रत्न।

Madhur Bhushan On Madhubala's Biopic And Recognition: मधुबाला बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा चेहरा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। अपनी दिलकश अदाओं से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली मधुबाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके प्रशंसकों के साथ हैं। हाल ही में मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने अपनी बहन की बहुत सारी बातें साझा की हैं। इसके साथ अदाकारा ने यह भी बताया कि कब तक उनकी बहन की बायोपिक फिल्म बनकर तैयार होगी। ईटाइम्स से बात करते हुए, मधुर भूषण ने कहा कि 'हम पिछले 5 साल से यह कोशिश कर रहे हैं कि मधुबाला की बायोपिक तैयार हो जाए लेकिन हमारी राह में कई मुश्किलें आ रही हैं। जो हो गया सो हो गया, लेकिन अब पूरा परिवार एक साथ आ गया है और सब ने हाथ मिला लिए हैं। सारी बहनें और उनके परिवार अब एक साथ आ गए हैं और यह तय किया है कि जल्द ही बायोपिक तैयार की जाए।'

Also Read: Kaali: फिल्म में मां काली का ऐसा पोस्टर देख भड़के लोग, उठने लगी फिल्म मेकर लीना को अरेस्ट करने की मांग

मधुर भूषण ने बॉलीवुड पर उठाए सवाल

जब उनसे पूछा गया कि मधुबाला की कहानी बयां करने के लिए किस चीज में आपको प्रेरित किया, तब मधुर ने यह कहा कि 'बॉलीवुड को बुरा नहीं लगना चाहिए, लेकिन हिंदी सिनेमा के एक्टर्स, फिल्म मेकर्स और प्रोड्यूसर्स से मेरा यह सवाल है। मेरी बहन को गुजरे हुए 53 साल हो गए हैं, अभी तक उनकी याद में किसी ने भी एक कार्यक्रम आयोजित क्यों नहीं किया? कोई भी ऑर्गेनाइजेशन उन्हें मरणोपरांत पुरस्कार क्यों नहीं दे सका? उन्हें कोई पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया? उन्हें भारत रत्न के लिए काबिल क्यों नहीं माना गया? हर कोई कहता है कि वह बहुत खूबसूरत और टैलेंटेड थीं। अगर वह इतनी ही खास थीं तो उन्हें अब तक किसी ने पहचान क्यों नहीं दिलाई। उनकी विरासत का जश्न क्यों नहीं मनाया गया।'

Also Read: बड़े पर्दे पर ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ, पुर्तगाल में फिल्माया जाएगा एक्टर का नया प्रोजेक्ट 

इसके बाद उन्होंने कहा कि 'मधुबाला को बनाने में बॉलीवुड की भूमिका अहम थी। यह हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स‌ जैसे के आसिफ, महबूब खान, केदार शर्मा और एक्टर्स जैसे देवानंद और राज कपूर थे जिन्होंने उनका करियर बनाने में मदद की थी। हम इस तथ्य को इग्नोर नहीं कर सकते हैं। लेकिन हम इस बात को भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं कि मधुबाला को एक सम्मान मिलना चाहिए और उन्हें एक पहचान की जरूरत है।' उन्होंने आगे यह कहा कि 'भगवान लता मंगेशकर जी को आशीर्वाद दें, लेकिन जब उनका देहांत हो गया था तब बहुत सारे गायक उनके लिए एक खूबसूरत शो लेकर आगे आए थे। वह सारे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस कहां है जिन्हें मधुबाला के लिए ऐसा करना चाहिए था? मैं अल्लाह से भी यह पूछना चाहती हूं। आपने उन्हें बहुत सारी खूबसूरती और फेम दिया, लेकिन उस पहचान का क्या जिसकी वह हकदार हैं? मैं अपनी बहन को सम्मान और पहचान दिलाने के लिए यह फिल्म बनाना चाहती हूं जिसकी वह हकदार हैं।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर