1 सेल्फी के चक्कर में महिला ने लगाए 10 पुशअप्स, बॉलीवुड एक्टर ने साथ फोटो खिंचवाने की रखी ये शर्त- Video

Milind Soman Female Fan Push Ups Video: मिलिंद सोमन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महिला को साड़ी पहने बीच बाजार में पुशअप्स करते नजर आ रही है। महिला की अब हर तरफ तारीफ हो रही है...

bollywood Actor milind soman Female fan did 10 push ups for one selfie Watch Video
मिलिंद सोमन और उनकी फैन। 
मुख्य बातें
  • मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस की बदौलत कई सालों से लोगों को इंस्पायर करते आ रहे हैं।
  • अब मिलिंद ने अपनी एक फीमेल फैन का वीडियो शेयर किया है।
  • वीडियो में महिला साड़ी पहनकर बीच बाजार में पुशअप्स करती नजर आ रही है।

मिलिंद सोमन फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मिलिंद अपनी फिटनेस की बदौलत कई सालों से लोगों को इंस्पायर करते आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिलिंद सोमन अपनी एक फीमेल फैन से पुशअप्स कराते नजर आ रहे हैं।

मिलिंद सोमन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें महिला को साड़ी पहने बीच बाजार में पुशअप्स करते देखा जा सकता है। महिला की अब हर तरफ तारीफ हो रही है, कई यूजर्स महिला की हिम्मत की तारीफ की है। क्योंकि मिलिंद की ये फैन एक्टर के कहने पर महिला बिना किसी हिचकिचाहट के बीच सड़क पर साड़ी में पुशअप करती दिख रही है।

मिलिंद कैप्शन ने वीडियो शेयर कर बताया- 'सेल्फी वालों के लिए मेरा पसंदीदा पुशअप्स! मैं एक छोटे स्ट्रीट मार्केट में था। मुझे लगता है, रायपुर में था जहां मैं कुछ लोकल खाने का लुत्फ उठा रहा था। इसी बीच एक महिला ने मुझसे सेल्फी के लिए पूछा? जैसे ही मैंने कहा 10 पुशअप्स, वह जमीन पर थी और मेरे कैमरा ऑन करने से पहले ही वह पुशअप करने लगी। ना साड़ी की परेशानी बताई, ना आस-पास के लोगों का डर और ना ही किसी अन्य बात का बहाना बनाया कि उसने कभी पुशअप्स नहीं किए...।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@milindrunning)

एक्टर ने आगे लिखा- 'कभी-कभी, आपको एक बेहतर जीवन जीने में सक्षम होने के लिए, या अपनी मनचाही चीजों को प्राप्त करने के लिए, हां कहने की क्षमता होना चाहिए कि मैं यह कर सकता हूं। और हां, मैंने उनके साथ उनके फोन में एक बहुत अच्छी सेल्फी ली।'

आपको बता दें, मिलिंद ने 40 की उम्र में दौड़ना शुरू किया था। एक्टर कहते हैं कि एक बार जब आप अपने शरीर का सम्मान करना शुरू कर देते हैं, और इसे नियमित रूप से स्वस्थ रखने की दिशा में काम करते हैं, तो इससे मिलने वाले परिणाम आपको विस्मित कर देंगे। इसकी शुरूआत करने का एक ही तरीका है, एक कदम से शुरू करना।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर